Khabarwala 24 News Hapur: Loksabha Chunav 2024 जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए तहसील सभागार गढ़ में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को अपने कर्तव्य को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वाहन करने के निर्देश दिए।
वल्नरेबल तथा क्रिटिकल बूथ की सूची कराएं उपलब्ध (Loksabha Chunav 2024)
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट प्रत्येक बूथों पर स्वयं जाकर चेक लिस्ट से मिलान करके मतदान सम्बंधी आधारभूत सुविधाओं की जांच कर ले तथा कुछ कमी मिलने पर अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करायें।उन्होंने कहा कि सभी जोनल और सेक्टर अधिकारियों निर्वाचन आयोग द्वारा मजिस्ट्रेट के अधिकार का ईमानदारी से पालन करे इसके लिय संबंधित एलआईयू, प्रधान, चौकीदार तथा स्थानीय गणमान्य लोगों से व्यक्तिगत संपर्क से जानकारी इकट्ठा करे। इसके अलावा सभी जोनल मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र के वल्नरेबल तथा क्रिटिकल बूथ को चिन्हित करके सूची उपलब्ध कर दे जिससे विशेष व्यवस्था की जा सके।
क्षेत्र में करते रहे भ्रमण (Loksabha Chunav 2024)
उन्होंने कहा कि सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट अपने साथ लगे हुए पुलिस अधिकारी से लगातार सम्पर्क करके क्षेत्र मे भ्रमण करते रहें। उन्होंने सख्त निर्देश दिया की मतदान केंद्र तक पहुचने के रास्ते की सुगमता की जांच कर ले। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर विगत मतदान की घटनाओं का विस्तार से विवरण प्राप्त करे यदि किसी मतदान केंद्र पर कोई अप्रिय घटना घटित हो तो इसकी जानकारी उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट व्हाट्सएप ग्रुप मे प्रधान, पंचायत सचिव तथा पंचायत सहायक का नंबर जोड़कर बेहतर संचार तंत्र विकसित करने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा की फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी टीमें जुलूस, पोस्टर, बैनर की पूर्ण फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी करेंगे।
सम्मानजनक व्यवहार करें (Loksabha Chunav 2024)
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पुलिस तथा प्रशासन के मध्य जितना अच्छा समन्वय होगा उतनी ही बेहतर तरीके से स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव संपन्न होगा। इसके अलावा अधिकारीगण ड्यूटी के दौरान अपना ड्यूटी ऑर्डर तथा आईकार्ड अपने साथ हमेशा रखेंगे। साथ ही जांच के दौरान वह संबंधित व्यक्ति से व्यावहारिक तथा सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश दिया।
यह रहे मौजूद (Loksabha Chunav 2024)
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वि/रा संदीप कुमार, उप जिलाधिकारी गढ़, पुलिस उपधीक्षक गढ़ तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।