Sunday, December 22, 2024

Loksabha Election 2024 ‘BJP और RSS संविधान को बदलना और नष्ट करना चाहते हैं’ राहुल गांधी ने कहा-दुनिया की कोई ताकत ऐसा नहीं कर सकती

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Loksabha Election 2024 छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सकरी गांव में एक रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वे संविधान को बदलना और नष्ट करना चाहते हैं।उन्होंने इस दौरान ‘संविधान’ को हाथ में लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी क्या दुनिया की कोई भी ताकत इसे न तो रद्द कर सकती है और न ही इसे फाड़ सकती है। बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव के पक्ष में आयोजित की जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है।

बचाने की कोशिश कर रही कांग्रेस (Loksabha Election 2024 )

एक तरफ कांग्रेस पार्टी, इंडिया गठबंधन और दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं। उन्होंने संविधान की पुस्तक दिखाते हुए कहा, ”यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है, संविधान को प्रधानमंत्री, बीजेपी के नेता और आरएसएस के लोग बदलना और खत्म करना चाहते हैं। एक तरफ वह संविधान को खत्म करने में लगे हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी इसे बचाने की कोशिश कर रही है।”

संविधान सिर्फ एक पुस्तक नहीं है (Loksabha Election 2024 )

राहुल गांधी ने कहा कि संविधान सिर्फ एक पुस्तक नहीं है, बल्कि यह इस देश में गरीबों को अधिकार देता है, उनकी रक्षा करता है और उनके भविष्य की देखभाल करता है, लेकिन बीजेपी चाहती है कि इसे फाड़ कर फेंक दिया जाए। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके नेता कहते हैं कि संविधान को खत्म कर देंगे। आरक्षण को खत्म कर देंगे।

जो हक वह सब संविधान की देन (Loksabha Election 2024 )

इस संविधान से आरक्षण निकला, वोट निकला, पब्लिक सेक्टर निकला। आपका जो हक है वह सब संविधान की देन है। यदि यह चला गया, तब आदिवासी भाइयों का जल, जंगल, जमीन और जीने का तरीका चला जाएगा। बीजेपी कहते हैं कि हम आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन जब वो सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम का निजीकरण करते हैं तब आरक्षण खत्म करते हैं। ठेकेदारी प्रथा लागू करते हैं तब आरक्षण को खत्म करते हैं। जब यह ‘अग्निवीर’ जैसी योजना लाते हैं तो आरक्षण को खत्म करते हैं।

बापू व नेहरू की विचारधारा नहीं (Loksabha Election 2024 )

उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के नेताओं को चुनौती देते हैं कि वह कहें कि वह किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई का निजीकरण नहीं करेंगे, वह कहें कि ठेकेदारी प्रथा को बंद कर देंगे। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की विचारधारा महात्मा गांधी, नेहरू या आंबेडकर की विचारधारा नहीं है, बल्कि उनकी विचारधारा अडानी और अंबानी जैसे चुनिंदा लोगों का समर्थन करने की है। उन्होंने कहा कि अब देश के लोग समझ गए हैं कि बीजेपी और मोदी संविधान को नष्ट करने में लगे हुए हैं।

लोकतंत्र बचाने का बन चुका चुनाव (Loksabha Election 2024 )

उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र, संविधान और गरीबों के अधिकारों को बचाने का चुनाव बन गया है। राहुल गांधी ने पूछा कि पहले मोदी जी कह रहे थे 400 पार, पर क्या वह अब भी यह कह रहे हैं? कांग्रेस के चुनावी वादों पर प्रकाश डालते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘इंडिया’ के सत्ता में आने के बाद 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटा दी जाएगी। बिलासपुर सीट पर सात मई को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles