Khabarwala 24 News Hapur: Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जनपद हापुड़ में सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ है। जनपद में 3 बजे तक 48.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। भीषण गर्मी के बावजूद भी मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों की ओर जा रहे हैं।
मतदान करने बूथों पर पहुंच रहे मतदाता (Loksabha Election 2024 )
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज शुक्रवार को हापुड़ जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया जा रहा है। सुबह से ही मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह दिखाई दे रहा है। वहीं पुलिस, प्रशासन के अफसर लगातार पुलिस टीम के साथ जनपद के विभिन्न बूथों पर पहुंच रहे थे। जनपद में सुरक्षा के कड़े प्रंबध किए गए हैं। मतदाता भी भीषण धूप के बावजूद घरों से निकल कर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
3 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान (Loksabha Election 2024 )
जनपद में 3 बजे तक हापुड़ में 48.81 , गढ़मुक्तेश्वर में 47.72 , धौलाना में 48.07 प्रतिशत और जनपद में कुल 48.23 प्रतिशत मतदान हुआ है।