Khabarwala 24 News New Delhi: Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का 17 अप्रैल की शाम को 5 बजे प्रचार समाप्त हो जाएगा। इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक का मामला उठाया। तो वहीं जब राहुल गांधी से यूपी में गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा के बीच कमजोरी के चलते गठबंधन नहीं हुआ है।
अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा की हर बात झूठी निकली उनके वादे झूठे निकले, ना किसान की आय दोगुनी हुई ना नौजवानों को रोजगार मिला। विकास के जो सपने दिखाए थे, वे भी अधूरे हैं। इनका जो नैतिकता का बुलबुला था वे भी टूट गया। चुनावी बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया। भाजपा सभी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। ना केवल भ्रष्टाचारियों को ले रहे हैं, बल्कि भ्रष्टाचारियों ने जो कमाया है उसको भी अपने साथ रख रहे हैं, जो डबल इंजन का दावा करते रहे उनकी होर्डिंग देखिए, अब डबल नहीं अकेले दिखाई देते हैं।
गाजियाबाद से गाजीपुर तक भाजपा का सफाया (Loksabha Election 2024)
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा,गाजियाबाद में इसलिए हमने प्रेस कांफ्रेंस किया, क्योंकि हम गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक बीजेपी का सफाया करेंगे। यूपी वाले जिस तरह लोगों का स्वागत करते हैं, वैसे ही विदाई भी करते हैं। जबकि विदाई तो और धूमधाम से करते हैं। मैं एनडीए को पीडीए बनाकर छोड़ूंगा। इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि जो 2014 में आए थे वो 2024 में चले जाएंगे।
यूपी में गठबंधन मजबूत (Loksabha Election 2024)
वहीं बीजेपी के 400 पार के नारे पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा, मैंं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता। 15-20 दिन पहले मैं सोच रहा था कि बीजेपी लगभग 180 सीटें जीतेगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें 150 सीटें मिलेंगी। हमें हर राज्य से रिपोर्ट मिल रही है कि हम सुधार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है और हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।