Khabarwala 24 News Hapur: LokSabha Election 2024 व्यापारी वर्ग ने एक सभा का आयोजन टुनाइट होटल में किया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा (व्यापार प्रकोष्ठ) के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शरादा, विशिष्ठ अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रिज बहादुर पाठक और भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल रहे। व्यापारी ने सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया।
जनता के बीच सेवा करने आए (LokSabha Election 2024)
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि भाजपा ने सदैव व्यापारी की हित की बात की है और आज जो आपके बीच में प्रत्याशी भेजे हैं. जिन्होंने कई वर्षों से जनता के दिलों पर राज किया है । अरुण गोविंल जिन्होंने राम की भूमिका टीवी सीरियल रामायण में निभाई ।आज जनता के बीच में जनता की सेवा करने के लिए आए । वह राम बनकर जनता की सेवा करेंगे, तो वह उनका लक्ष्मण हैं, लक्ष्मण बनाकर के आपके बीच रहूंगा । अग्रवाल ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
सत्ता को सेवा मानकर कार्यकर्ता कर रहे कार्य (LokSabha Election 2024)
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रिज बहादुर पाठक ने कहा कि देश और प्रदेश में दोनों सरकार अपने-अपने कार्य क्षेत्र में अति उत्तम कार्य कर रही है । सत्ता को सेवा मानते हुए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता कार्य कर रहा है। हमें अधिक से अधिक मतों से मेरठ हापुड लोकसभा जितना है । जिसमें व्यापारी वर्ग की अहम भूमिका रहने वाली है।
पीएम मोदी का पूरा विश्व मानता है लोहा (LokSabha Election 2024)
मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविंल ने कहा कि विरोधी यह कह रहे हैं की वह बाहर का व्यक्ति हूं, लेकिन आज इस व्यापारिक मंच से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरठ मेरी जन्म भूमि है। मुझे भगवान राम ने आप सभी की सेवा करने के लिए वापस भेजा है। आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जीतने के उपरांत आप सभी के सुख दुख में आपके पास ही खड़ा मिलूंगा । पूरे देश के लिए केवल एक ही प्रत्याशी है वो है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिनका लोहा आज पूरा विश्व मानता है।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, विधायक विजय पाल आढ़ती, संजय कृपाल, विजेंद्र पंसारी, अशोक बबली, विनोद गुप्ता, कपिल एस एस, अशोक छारिया, मनीष नीटू, सुधीर चोटी, अमित शर्मा, अमन गुप्ता, राजेंद्र पाइप वाले, पुरषोत्तम चौबे, सुनील जैन, जगदीश प्रधान, मनोज कर्णवाल, अनिल अग्रवाल, प्रमोद दीवान, जिला सुयश वशिष्ठ सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।