Wednesday, April 16, 2025

Loksabha Election 2024 मेरठ हापुड़ सीट पर सपा ने फिर बदला प्रत्याशी !, जयंत ने ली चुटकी; अतुल प्रधान ने X यह बोला…

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Meerut : Loksabha Election 2024 समाजवादी पार्टी ने मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से फिर प्रत्याशी बदलने की सूचना है। पार्टी सूत्रों के अनुसार अब सुनीता वर्मा को टिकट दिया गया है। वह आज नामांकन दाखिल करेंगी। वहीं अतुल प्रधान ने X पर पोस्ट कर कहा कि जो राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्णय है वह स्वीकार है ! जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे। वहीं रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने भी एक्स पर चुटकी ली है।

सपा से नामांकन दाखिल कर सकती है सुनीता वर्मा (Loksabha Election 2024)

आपको बता दें कि मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर पहले भानू प्रताप सिंह को प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन उसके बाद फिर सरधना से विधायक अतुल प्रधान को प्रत्याशी बनाते हुए लोकसभा चुनाव 2024 की रणभूमि में उतार दिया। अतुल प्रधान ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। अब फिर से चर्चा हो रही है कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में फिर से दलित कार्ड खलते हुए पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बना दिया है। वह आज दोपहर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

एेसे में मेरठ हापुड़ सीट पर सपा ने दो प्रत्याशियों को बदलकर तीसरे प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर देश भर में निगाह लगी हुई है क्योंकि इस सीट पर रामायण के राम अरुण गोविल को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है।

Loksabha Election 2024--
Loksabha Election 2024–

जयंत चौधरी ने ली चुटकी, बोले…(Loksabha Election 2024)

रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बार बार प्रत्याशियों के बदले जाने और उनका टिकट काटे जाने को लेकर एक्स पर चुटकी ली है। उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा कि विपक्ष में किस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है ! और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब

Loksabha Election 2024-
Loksabha Election 2024-

अतुल प्रधान ने एक्स पर यह कहा (Loksabha Election 2024)

वहीं सपा विधायक अतुल प्रधान ने भी एक्स पर एक पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट किया- जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का निर्णय है, वो स्वीकार है ! जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles