Khabarwala 24 News Hapur: Loksabha Election 2024 युवा राष्ट्रीय लोकदल की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई । जिसमें जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव शिवकुमार त्यागी ने एवं संचालन जितेंद्र कारकोड़ा ने किया ।
घर घर पहुंचे कार्यकर्ता (Loksabha Election 2024)
रालोद के प्रदेश महासचिव शिवकुमार त्यागी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर एनडीए गठबंधन के सभी प्रतियाशियों के लिए वोट मांगें और गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जीतकर लोकसभा भेजेंगे । प्रदेश सचिव आकिल खान ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 शुरू हो गया है। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक जुट होकर चुनाव में लग जाएं। एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में गांव गांव मोहल्ले मोहल्ले जाकर चुनाव प्रचार किया जाए।
रालोद का थामा दामन (Loksabha Election 2024)
युवा जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी के नेतृत्व में आज तुषार बुल्लर, अक्ष्य सिंह, शुभम शर्मा , अभय सिद्दू, आकिब मालिक, आस मोहम्मद, सोनू कुमार , मनीष त्यागी , सोनू त्यागी , निर्देश त्यागी , अशोक त्यागी , संदीप यादव, रोहित चौधरी, अकिंदर सिंह ने रालोद में शामिल हुए। युवा जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी ने कहा कि जनपद में लगने वाली नों सीटो पर युवा राष्ट्रीय लोकदल का हर एक कार्यकर्ता पूरी महनत से एनडीए गठबंधन को चुनाव लड़ाएगा ।
यह रहे मौजूद (Loksabha Election 2024)
इस बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष नानक चंद शर्मा ,पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव भरना, डॉक्टर जितेंद्र मलिक, प्रवीण बाल्मिकी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शेर अली, आलोक त्यागी, कपिल त्यागी, अंशुल शर्मा, राजीव गर्ग, योगेश जाखड़, वेद प्रकाश निमेष, आसिफ मालिक, अमित अरोड़ा, कुलदीप राठी, वीसू चौधरी, प्रवीण रावत, वरुण चौधरी, अमन सिरोही, कमलदीप , तरुण सिवाल , मौ फारुख , अनिल गुप्ता, संजय त्यागी , अभिषेक त्यागी , पिंटू शर्मा , प्रशांत यादव, शशांक वर्मा , दुष्यंत कुमार, देवेंद्र सिंह, मनीष ठाकुर , हर्ष कश्यप, आदि मौजूद रहे।