Sunday, December 22, 2024

Loksabha Election 2024 कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह आठ बजे से होगी मतगणना, मिलेंगा अपना सांसद

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे से नवीन मंडी स्थित मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैा। डीएम, एसपी ने अफसरों कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। अफसरों का स्पष्ट निर्देश है कि पादर्शिता के साथ चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना होगी। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन और विजय प्रत्याशियों के जुलूस पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Loksabha Election 2024 कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह आठ बजे से होगी मतगणना, मिलेंगा अपना सांसद

यह रहेगी व्यवस्था (Loksabha Election 2024)

लोकसभा चुनाव 2024 की गढ़ रोड स्थित नवीन मंडी में मतगणना कराई जाएगी। मतगणना के दिन नवीन मंडी के गेट नंबर तीन (एनएच- नौ बाईपास गढ़-दिल्ली रोड) से प्रत्याशी और एजेंट एंट्री करेंगे। मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के मोबाइल भी जमा कराए जाएंगे। मीडियाकर्मियों को छोड़कर अन्य किसी को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी। मतगणना पंडाल परिसर में अग्निशमन संबंधी व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा स्थापित की जाएगी। इसके अलावा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में भी इंटरनेट की व्यवस्था की गई है। साथ ही भीषण गर्मी एवं लू आदि से बचाव के लिए समस्त आवश्यक दवाओं का प्रबंध रखा जाएगा। मतगणना स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। सीसीटीवी कैमरों और सुबह छह बजे से निर्बाध बिजली व्यवस्था के लिए एक सहायक अभियंता व दो अवर अभियंताओं की ड्यूटी लगाई गई है।

यह मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात, यहां रहेगी तैनाती (Loksabha Election 2024)

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अभिषेक कुमार की आउटर कार्डन, जल निगम के अधिशासी अभियंता विनय कुमार की तैनाती नवीन मंडी समिति गेट नंबर तीन से एनएच-नौ बाइपास तक आउटर कार्डन, अधिशासी अभियंता मनोज कुमार की नवीन मंडी के अंदर इनर कार्डन की संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे। इसके अलावा डायट के प्राचार्य जितेंद्र कुमार मलिक की नवीन मंडी के गेट नंबर एक, अधिशासी अभियंता विकास कुमार की तैनाती डीएम कैंप कार्यालय के बराबर वाले गेट नंबर दो और नायब तहसीलदार जयप्रकाश की तैनाती गेट नंबर तीन पर रहेगी।

मतगणना के विधानसभा वार कुल राउंड (Loksabha Election 2024)

हापुड़ विधानसभा-29 राउंड
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा-27 राउंड
धौलाना में 30 राउंड
——
गढ़ रोड पर नहीं चलेंगे वाहन (Loksabha Election 2024)

लोकसभा चुनाव की मतगणना गढ़ रोड पर नवीन मंडी में होगी। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गढ़ रोड पर मतगणना समाप्त होने तक गढ़ रोड पर वाहनों का आवागमन नहीं होगा। इन वाहनों को बाईपास से निकाला जाएगा।
————

Loksabha Election 2024 कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह आठ बजे से होगी मतगणना, मिलेंगा अपना सांसद

मतदान कर्मियों का सुबह पांच बजे होगा तीसरा रेंडीमाइजेशन (Loksabha Election 2024)

मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रेक्षक की मौजूदी में कलेक्ट्रेट में सुबह पांच बजे मतदान कर्मियों का तीसरा रेंडीमाइजेशन होगा। इसके बाद मतगणना स्थल पर मतगणना कर्मियों को बताया जाएगा कि उनकी ड्यूटी किस टेबल पर लगाई गई है।
———-

विधानसभावार मतदाता (Loksabha Election 2024)

हापुड़ विधानसभा में कुल मतदाता 380186
मतदाताओं ने किया मतदान-227006
अन्य मतदाता-23
अन्य मतदाताओं ने किया मतदान-6


धौलाना विधानसभा में कुल मतदाता 424207 (Loksabha Election 2024)

मतदाताओं ने किया मतदान-251595
अन्य मतदाता-20
अन्य मतदाताओं ने किया मतदान-4
——

गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में कुल मतदाता 353153 (Loksabha Election 2024)

मतदाताओं ने किया मतदान-209796
अन्य मतदाता-6
अन्य मतदाताओं ने किया मतदान-2


गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कुल प्रत्याशी -15
अमरोहा लोकसभा सीट पर कुल प्रत्याशी-13
मेरठ लोकसभा सीट पर कुल प्रत्याशी-9
———-

पिछले लोकसभा चुनावों में हुआ मतदान
2014 लोकसभा चुनाव
कुल मतदाता-999792
कुल मतदान प्रतिशत-65.44
——–
2019 लोकसभा चुनाव
कुल मतदाता-1089120
कुल मतदान प्रतिशत-727107
प्रतिशत -66.76
———
2024 लोकसभा चुनाव
कुल मतदाता-1152662
कुल मतदान प्रतिशत-59.74
———

क्या बोली डीएम (Loksabha Election 2024)

डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। कर्मचारियों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है, सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे हो गए हैं। प्रशासन ने हीटवेव को लेकर स्पेशल तैयारी की है। मतगणना में जो अधिकारी, कर्मचारी, मतगणना एजेंट और जितने भी वहां लोग मौजूद रहेंगे उनके लिए हीट वेव से बचने के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। 14 मतगणना टेबिल लगी है, एआरओ की टेबल पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इलेक्शन की गाइड लाइन के अनुसार सभी कार्य कराए गए हैं। मोबाइल फोन कोई लेकर नहीं आएगा।

क्या बोले एसपी (Loksabha Election 2024)

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कल चार जून को पूरे देश के साथ साथ जनपद हापुड़ में भी लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी। मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मतगणना स्थल तक आने पर कई जगह बेरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है। अधिकृत लोग ही मतगणना स्थल पर प्रवेश करेंगे। मतगणना स्थल पर प्रवेश करने से पहले चेकिंग के इंतजाम किए गए हैं। 40 स्थानों पर सीटीटीवी कैमरा लगें हैं। मतगणना स्थल पर पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। मतगणना स्थल पर करीब 1000 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। अर्धसैनिक बल और पीएसी के जवान भी तैनात किए जाएंगे। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मतगणना स्थल और उसके आसपास ड्रोन से निगरानी रहेगी। शराब बंदी रहेगी और सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाएगा। हीट वेब को ध्यान में रखते हुए पुलिस कर्मियों के लिए पेयपदार्थ की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles