Thursday, July 4, 2024

Loksabha Election 2024 आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं…

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जनपद में कल यानि 26 अप्रैल को दूसरे चरण में अपने जनपद हापुड़ में मतदान होना है। मतदान को लेकर शहर के गणमान्य लोगों के साथ साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी और सदस्य भी जनपदवासियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रही है। उन्होंने कहा कि आपका वोट बहुत कीमती है।

Loksabha Election 2024 आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं...

आओ पढ़े सोसायटी के तत्वाधान में तंजीम की डायरेक्टर मुशर्रफ चौधरी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कल छुट्टी का दिन नही है बल्कि अपनी जिम्मेदारी और फर्ज़ निभाने का दिन है। उन्होंने कहा कि हमें कल 26 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करना है और अपने आस पड़ोस में भी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति मतदान करने से न रह जाए। गढ़ रोड पर उन्होंने मतदाताओं को जागरूक किया। इस अवसर पर फसीह चौधरी बंदूक वाले, योगेश गर्ग, फराज चौधरी, सुभाष, विनोद, अजय, इरशाद आदि ने सहयोग किया।

Loksabha Election 2024 आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं...

अपनी जिम्मेदारी को समझ करें मतदान (Loksabha Election 2024)

हमारा समस्त जनपदवासियों से अपील है कि वोट जरूर डालें, आपका एक वोट एक अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनेगा। इससे आपके क्षेत्र का विकास होगा, जिसमें आपका भी पूरा योगदान होगा। इस जिम्मेदारी को समझें और अपने मत का प्रयोग करें। सब काम छोड़कर मतदान को प्राथमिकता दें। पहले मतदान करें और फिर जलपान करें। ललित पूनम अग्रवाल (छावनी वाले) प्रधान संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल हापुड़।

Loksabha Election 2024 आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं...

 

मतदान करना हमारा कर्तव्य (Loksabha Election 2024)

मतदान करना एक संवैधानिक अधिकार के साथ-साथ हमारा कर्तव्य भी बनता है। साथ ही अपने आसपास के लोग और रिश्तेदारों को भी जागरूक करें। मतदान ही लोकतंत्र को मजबूत करता है। इसे पर्व की तरह से लें और अपने अधिकार का प्रयोग करें। विवेक अग्रवाल, समाजसेवी

लोकतंत्र की शक्ति है आम नागरिकों का वोट (Loksabha Election 2024)

सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी करें। इसी के साथ-साथ अपने आसपास के मतदाताओं को भी इसके लिए प्रेरित करें। लोकतंत्र की शक्ति आम नागरिक का वोट है। निष्पक्ष और शत-प्रतिशत मतदान हम सबकी जिम्मेदारी है। अमन गुप्ता, अध्यक्ष हापुड़ स्माॅल स्कैल एसोसिएशन।

aman gupta
aman gupta

100 प्रतिशत करें मतदान (Loksabha Election 2024)

26 अप्रैल को मेरठ हापुड़ लोक सभा सीट पर चुनाव है। चुनाव भारत का संविधानिक पर्व है और वोट करना जहां हर भारतीय का संविधानिक अधिकार है वहीं उसकी अपनी ज़िम्मेदारी भी है । भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की ओर से ऐलान है के हर वोटर 100 प्रतिशत मतदान (वोटिंग) ज़रूर करें। हम इस ऐलान का खैर मकदम (स्वागत) करते हैं और हम हर वोटर से अपील करते हैं कि वे इस राष्ट्रीय पर्व को मतदान (वोटिंग) के ज़रिये पूरे जोशो खरोश के साथ मनायें और राष्ट्र की एकता, अखण्डता व उन्नति के भागीदार बनें। (मुफ्ती) मकसूद आलम, शहर काजी हापुड़ व मौहतमिम (मुफ्ती) अब्दुल कदीम कासमी जामिया अरबिया खादिमुल इस्लाम, हापुड़

Loksabha Election 2024 आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं...

मतदान हमारा अधिकार (Loksabha Election 2024)

मतदान हमारा अधिकार है। हमें अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। यदि मतदाता अपनी शक्ति का प्रयोग नहीं करता है तो लोकतंत्र की शक्ति क्षीण हो जाती है। 50 से 60 फीसदी मतदाता ही अपने मत का प्रयोग करते हैं, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान जरूरी है। देवेंद्र सिंह, समाजसेवी

Loksabha Election 2024 आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं... Loksabha Election 2024 आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं... Loksabha Election 2024 आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं... Loksabha Election 2024 आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं... Loksabha Election 2024 आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं... Loksabha Election 2024 आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं...

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!