Tuesday, December 24, 2024

Loksabha Election 2024 रण तैयार… मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर 22 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Meerut: Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 में मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा, समाजवादी पार्टी गठबंधन और बसपा समेत 22 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अंतिम दिन 13 उम्मीदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें समाजवादी पार्टी से पूर्व महापौर सुनीता वर्मा अकेली महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। शुक्रवार और शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। सोमवार को नाम वापस लिए जाएंगे।

इन्होंने दाखिल किए हैं नामांकन पत्र (Loksabha Election 2024)

लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया में नामांकन पत्र जमा हो गए है। मेरठ-हापुड़ सीट पर 22 उम्मीदवारों ने चुनाव में दावेदारी पेश की है। भाजपा से टीवी सीरीयल रामायण के राम अरुण गोविल, सपा से सुनीता वर्मा, सपा से ही अतुल प्रधान, बसपा से देवव्रत त्यागी के अलावा स्वतंत्र जनता पार्टी से धरमराज छवरिया, राकेश उपल निर्दलीय, प्रमोद कुमार निर्दलीय, सबसे अच्छी पार्टी से अफजल, राष्ट्रीय समाज दल से रामशरण सैनी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

इसके अलावा राष्ट्रीय जन संचार दल से सोनू कुमार, जय समता पार्टी से धर्मवीर, सोशल डेमोक्रेटिव पार्टी ऑफ इंडिया से आबिद हुसैन, जयपाल सिंह उर्फ जेपी सिंह निर्दलीय, मजलूम समाज पार्टी से लियाकत, जय हिंद नेशनल पार्टी से हिमांशु, राष्ट्रीय शोषित पार्टी से भूपेंद्र, भारतीय जनता दल से राजेश गिरि, अनिल कुमार निर्दलीय, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी से मोहम्मद रिजवान, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्या) से भूपेंद्र सिंह, मयंक कुमार निर्दलीय, मौहम्मद अफजाल निर्दलीय ने नामांकन पत्र जमा किए हैं।

निर्दलीय प्रत्याशी घोड़ा-बग्गी पर आया (Loksabha Election 2024)

निर्दलीय प्रत्याशी राकेश उपल घोड़ा-बग्गी से नामांकन पत्र जमा कराने आया। वह किराये की बग्गी लेकर अपने घर से कचहरी तक आया। इसके बाद कलक्ट्रेट पहुंच कर उसने नामांकन पत्र जमा कराया।

2019 में हुआ था कड़ा मुकाबला (Loksabha Election 2024)

वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल ने पांच लाख 86 हजार 184 मत प्राप्त किए थे। वहीं बसपा से हाजी याकूब कुरैशी को 5 लाख 81 हजार 455 वोट मिले। दोनों के बीच अंत तक कड़ा मुकाबला रहा और जीत आखिरकार राजेंद्र अग्रवाल के खाते में गई। राजेंद्र अग्रवाल ने महज 4729 मतों के अंतर से चुनाव जीता। कांग्रेस के हरेंद्र अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे थे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles