Khabarwala 24 News Meerut: LokSabha Election 2024समाजवादी पार्टी ने मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर फिर प्रत्याशी बदल दिया है। अब सुनीता वर्मा को टिकट दिया गया है। आज नामांकन के आखिरी दिन उन्होंने कलक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया। बृहस्पतिवार सुबह ही योगेश वर्मा लखनऊ से सिंबल लेकर मेरठ लौटे।

सुनीता ने दाखिल किया नामांकन पत्र (LokSabha Election 2024)
आपको बता दें कि मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से पहले समाजवादी पार्टी से विधायक अतुल प्रधान ने पर्चा दाखिल किया था, लेकिन सपा में घमासान नहीं थमा था। वहीं दावेदार लखनऊ में डटे हुए थे। बुधवार रात से ही यह चर्चा थी कि नया एलान हो सकता है। भानु प्रताप सिंह, रफीक अंसारी समेत कई नेता लखनऊ में डटे हुए थे। सपा में टिकट को लेकर खींचतान जारी रही और फिर गुरुवार को नामांकन के आखिरी दिन सुनीता वर्मा के नाम का एलान कर दिया गया। आपको बता दें कि सपा ने प्रत्याशी एडवोकेट भानु प्रताप का टिकट काटकर अतुल प्रधान को सोमवार रात टिकट दिया था। वहीं इस सीट पर भाजपा से अरुण गोविल और बसपा से देवव्रत त्यागी मैदान में हैं।

योगेश वर्मा को मिला सिंबल (LokSabha Election 2024)
बताया गया कि बृहस्पतिवार की सुबह अखिलेश यादव ने अतुल प्रधान और योगेश वर्मा को बुलाकर बात की। वहीं सुनीता वर्मा के पति योगेश वर्मा पार्टी का सिंबल लेकर मेरठ वापस लौटे। इसके बाद पत्नी सुनीता वर्मा नामांकन करने कलक्ट्रेट पहुंचीं।समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पूर्व मेयर सुनीता वर्मा अपने पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा के साथ कलेक्ट्रेट में पहुंचीं। यहां उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ शहर विधायक रफीक अंसारी, किठौर विधायक शाहिद मंजूर का बेटा नवाजिश, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला भी साथ रहे।

मेरठ की पहली दलित मेयर बनी थीं सुनीता वर्मा (LokSabha Election 2024)
बता दें कि करीब डेढ़ दशक पहले जिला पंचायत सदस्य बनकर राजनीति में कदम रखने वालीं सुनीता वर्मा नगर निगम के इतिहास में पहली दलित मेयर बनी थीं। प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा से मेयर की सीट छीन ली थी।
हस्तिनापुर से 2007 में विधायक बने थे योगेश वर्मा (LokSabha Election 2024)
सुनीता वर्मा के पति योगेश वर्मा 2007 में बसपा के टिकट पर हस्तिनापुर सीट से विधायक बने थे। 2012 में बसपा से टिकट कटा तो योगेश बागपत में पीस पार्टी से मैदान में कूद पड़े। उन्हें प्रभुदयाल वाल्मीकि से हार का सामना करना पड़ा। 2017 में सुनीता वर्मा मेरठ शहर से महापौर चुनी गईं।