Khabarwala 24 News New Delhi: Loksabha Election लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर छोटी जगहों से लेकर बड़े शहरों में खूब चर्चाएं हो रही थीं। कई जगहों पर लोगों ने तरह- तरह की शर्तें लगाई थीं, कुछ जगहों पर तो बकायदा स्टैम्प पेपर पर शर्त लगी थीं। ऐसी ही शर्त राजस्थान के रहने वाले एक लड़के ने लगाई थी। शर्त हारने के बाद यहां दोस्ती की एक अच्छी मिसाल देखने को मिली।
शर्त हारा तो मुंडवाया सिर (Loksabha Election)
चुनावों में जाति को खूब मुद्दा बनाया जाता है और जातिवाद के चलते तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है लेकिन राजस्थान के दो दोस्तों ने ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी हर ओर खूब चर्चा हो रही है। यह मामला राजस्थान के बाड़मेर लोकसभा का है। राजपूत कम्युनिटी और जाट कम्युनिटी से जुड़े दो दोस्तों ने अपना सिर मुंडवा लिया।
सिर मुंडवाया (Loksabha Election)
लोकसभा चुनाव को लेकर राजपूत कम्युनिटी से जुड़े नकत सिंह नाम के लड़के ने कहा कि अगर रविन्द्र सिंह भाटी हार गए तो वह अपना सर मुंडवा लेगा। रविंद्र सिंह भाटी चुनाव हार गए। इसके बाद नकत सिंह ने अपने बालों को कटा लिया लेकिन इसके बाद निर्मल चौधरी नाम के जाट समुदाय के लड़के ने भी अपने बाल कटवा दिया।
दोस्ती के लिए बाल क्या जान भी दें देंगे (Loksabha Election)
नकट सिंह नाम के लड़के ने इंस्टाग्राम पर लाइव के दौरान दोस्त निर्मल चौधरी से कहा था कि अगर रविंद्र सिंह भाटी चुनाव हार गए तो वह बाल निकलवा देगा। बाल निकलवाते हुए नकत सिंह ने कहा कि वह अपनी जुबान पर कायम है और रविंद्र सिंह के लिए गला कटाने को तैयार हैं ये तो सिर्फ बाल हैं। वहीं नकत सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद निर्मल चौधरी भी आगे आए, उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि मैं भी अपनी दोस्ती के लिए अपने बाल निकलवा रहा हूं। जाट और राजपूत के झगड़े लोग खूब देखते हैं लेकिन अब दोस्ती भी देखो। दोस्ती के लिए बाल क्या जान भी दें देंगे।