Khabarwala 24 News New Delhi : Lokshaba Election 2024 Public meeting Madhya Pradesh तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनते ही पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू होगी, ये ‘मोदी की गारंटी’ है। देश शरिया से नहीं, समान नागरिक संहिता (UCC) चलेगा।
मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र में जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कॉन्ग्रेस के घोषणा पत्र को ध्यान से पढ़िए। उन्होंने कहा है कि पर्सनल लॉ को फिर से लागू करेंगे। वे देश में मुस्लिम पर्सनल लॉ लाना चाहते हैं। क्या ये देश शरिया से चल सकता है? राहुल बाबा, आपको तुष्टिकरण के लिए जो करना है वो करो, लेकिन जब तक भाजपा है हम पर्सनल लॉ नहीं लाने देंगे।
समान नागरिक संहिता से चलेगा देश (Lokshaba Election 2024)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा ये देश समान नागरिक संहिता से चलेगा। ये हमारे संविधान की स्पिरिट है। हम उत्तराखंड में यूसीसी लाए हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है कि हम देश भर में यूसीसी को लागू करेंगे।” उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस 70 साल तक धारा 370 को अपने बच्चे की तरह पालती रही, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2019 को एक झटके में कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया।
एससी, एसटी और ओबीसी को पहल (Lokshaba Election 2024)
अमित शाह ने कहा कि कॉन्ग्रेस ने राम मंदिर का मुद्दा 70 सालों तक दबाकर रखा। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश के विकास में सबसे पहली प्राथमिकता एससी, एसटी और ओबीसी को दी है। लेकिन, कॉन्ग्रेस कहती है कि इस देश के संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार मुस्लिमों का है। भाजपा कॉन्ग्रेस की इस मंशा को पूरी नहीं होने देगी।
करोड़ों गरीबों के लिए ढेर सारे काम (Lokshaba Election 2024)
गृह मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त किया है। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी ओबीसी विरोधी पार्टी है। उसने वर्षों तक ओबीसी वर्ग के लोगों को केंद्रीय संस्थानों में आरक्षण नहीं दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में देश के करोड़ों गरीबों के लिए ढेर सारे काम किए हैं।
राजगढ़ में भी जनसभा को संबाेधन (Lokshaba Election 2024)
इसके बाद मध्य प्रदेश के राजगढ़ में भी उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस सीट से कॉन्ग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं। दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश का बंटाधार करने वाला व्यक्ति बताते हुए अमित शाह ने कहा दिग्विजय सिंह की राजनीति से स्थायी विदाई कर देनी चाहिए। यह आशिक का जनाजा है, जरा धूमधाम से निकालो और बड़ी लीड से हराकर घर बैठाओ।