Khabarwala 24 News New Delhi: Loose Motions Home Remedies लूज मोशन होने पर दिन-भर पेट पकड़ कर घूमते हैं आप? बार-बार टॉयलेट के चक्कर काट रहे हैं? इसके साथ ही तेज दर्द भी उठता है, तो ऐसे में आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है दवा लेकर आराम करेंगे, क्योंकि दस्त एक ऐसी समस्या है जो कभी भी किसी को भी हो सकती है। वैसे तो दस्त कोई गंभीर बीमारी नहीं है, लेकिन समय पर इलाज नहीं करते हैं, तो बेहद तेजी से आपके शरीर का पानी खत्म हो जाता है, जिससे खतरनाक हालात हो सकते हैं।
जानिए ये घरेलू नुस्खे (Loose Motions Home Remedies)
हाल-फिलहाल अभी होली का त्योहार गया है, जिसमें जमकर तला-भुना और मसालेदार खाना खाया ही गया है, जो पेट में गड़बड़ी का कारण बनती है और दस्त यानी कि लूज मोशन की दिक्कत हो जाती है। दस्त होने पर कुछ भी खाने-पीने का मन नहीं करता है और अगर खा भी लेते हैं, तो वॉशरूम भागना पड़ता है। तो ऐसे में दवा से पहले आप कुछ ऐसे घरेलू उपाय अपना सकते हैं, जिनकी मदद से दस्त की दिक्कत को दूर करने के साथ ही पेट में हो रहे दर्द से भी राहत मिलती है, चलिए जानें ये घरेलू नुस्खे-
अदरक (जड़ी-बूटी) का काढ़ा (Loose Motions Home Remedies)
अदरक के टुकड़े को पानी में उबालकर उसका काढ़ा बनाएं, इसे पीने से पेट दर्द में राहत मिलती है। क्योंकि अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं।
पुदीना का काढ़ा (Loose Motions Home Remedies)
पुदीना पाचन में मददगार है और खाने को अच्छे से पचाने में मदद करता है। इससे लूज मोशन की समस्या में भी राहत मिल सकती है।
बेल का शरबत (Loose Motions Home Remedies)
बेल का शरबत पेट की समस्याओं में राहत पहुंचाता है और पाचन को बेहतर बनाता है। इसे खाने और इसका जूस बनाकर पीने से लूज मोशन में राहत मिलती है, क्योंकि ये पेट की गर्मी को शांत करता है।
गुड़ और सौंठ (Loose Motions Home Remedies)
गुड़ और सोंठ को मिलाकर खाने से पेट के दर्द में राहत मिलती है।
जौ का दलिया (Loose Motions Home Remedies)
जौ का दलिया पेट की समस्याओं के लिए फायदेमंद होता है। इससे पाचन मजबूत होता है और दर्द में राहत मिलती है।
सौंफ का पानी सौंफ का पानी पाचन में सुधार करता है और लूज मोशन की समस्याओं में भी राहत पहुंचाता है।
दही (Loose Motions Home Remedies)
दही में प्रोबायोटिक होते हैं जो पेट की समस्याओं में राहत पहुंचाते हैं। दही खाने से पेट में हो रही गुड़गुड़ में भी आराम मिलता है। अगर फिर भी आपके लूज मोशन या पेट में दर्द की समस्या ठीक नहीं हो रही है तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।