Wednesday, December 18, 2024

लूट की वारदातों का पर्दाफाश, छह बदमाश गिरफ्तार, नगदी, अवैध हथियार, बाइक, स्कूटी बरामद

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

khabarwala24NewsHapur: कोतवाली पुलिस ने शराब व्यवसायी और कपड़ा व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदातों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.20 लाख रुपये, चैन, एक अवैध पिस्टल, चार तमंचे, कारतूस, हथियार, दो बाइक और स्कूटी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में शराब व्यापारी और कपड़ा व्यापारी के साथ लूट की वारदात हुई थी। इस वारदातों का पर्दाफाश करने के लिए कोतवाली पुलिस लगी हुईइ थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फ्रीगंज तिराहे के पास पर छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर बदमाशों ने बताया कि आठ जनवरी की रात को शराब व्यवसायी का 2.15 लाख रुपये से भरा थैला लूटा था और 13 मार्च को कपड़ा व्यापारी जगदीश खरबंदा से दुकान से घर जाते हुए बीस हजार रुपये, सोने की चैन, चाबियों से भरा बैग हथियारों के बल पर लूट लिया था। इन दोनों वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। बदमाशों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

यह हैं पकड़े गए बदामाश

मोहल्ला रफीकनगर हापुड़ निवासी जुनैद, साहिल, कामरान, फैजान, राजीव विहार निवासी अनस, शांति निकेतन कालोनी बुलंदशहर निवासी तुषार उर्फ रोकी है।

शातिर लुटेरा है गैंगस्टर तुषार उर्फ रोकी

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य अभियुक्त बुलंदशर निवासी तुषार उर्फ रोकी है। वह हाल में खड्डा कालोनी कालिंदी कुंज दिल्ली में रह रहा है। आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद के मसूरी थाने में हत्या का प्रयास लूट आदि के कई मुकदमें दर्ज हैं। मसूरी थाने में उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है।

बीटेक पास है फैजान

लूटपाट की वारदात में पुलिस ने रफीकनगर निवासी फैजान को गिरफ्तार किया है। फैजान बीटेक पास है, लेकिन उसने अपराध की दुनिया का रास्ता चुन लिया। जबकि इस गिरोह के अन्य सदस्य इंटरमीडिएट पास हैं।

व्यापारियों की करते थे रैकी

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह व्यापारियों की रैकी करते हैं। उनके आने जाने के रास्ते, किस समय वह निकलते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी करने के बाद मौके लगते ही वारदात को अंजाम देे देते थे।

parveen seti
parveen seti

पंजाबी समाज करेगा एसपी अभिषेक वर्मा और उनकी टीम को सम्मानित

पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीन सेठी ने बताया कि देवेश गुलाठी और खरबंदा गारमेंट्स के स्वामी के साथ लूटपाट करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी करने पर पंजाबी समाज एसपी और उनकी टीम को सम्मानित करेगा। उन्होंने पुलिस द्वारा वारदातों का पर्दाफाश करने पर बधाई दी है।

लूट की वारदातों का पर्दाफाश, छह बदमाश गिरफ्तार, नगदी, अवैध हथियार, बाइक, स्कूटी बरामद

42837147-0841-450c-b1a9-40cbe87b1125

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles