khabarwala24NewsHapur: कोतवाली पुलिस ने शराब व्यवसायी और कपड़ा व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदातों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.20 लाख रुपये, चैन, एक अवैध पिस्टल, चार तमंचे, कारतूस, हथियार, दो बाइक और स्कूटी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में शराब व्यापारी और कपड़ा व्यापारी के साथ लूट की वारदात हुई थी। इस वारदातों का पर्दाफाश करने के लिए कोतवाली पुलिस लगी हुईइ थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फ्रीगंज तिराहे के पास पर छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर बदमाशों ने बताया कि आठ जनवरी की रात को शराब व्यवसायी का 2.15 लाख रुपये से भरा थैला लूटा था और 13 मार्च को कपड़ा व्यापारी जगदीश खरबंदा से दुकान से घर जाते हुए बीस हजार रुपये, सोने की चैन, चाबियों से भरा बैग हथियारों के बल पर लूट लिया था। इन दोनों वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। बदमाशों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
यह हैं पकड़े गए बदामाश
मोहल्ला रफीकनगर हापुड़ निवासी जुनैद, साहिल, कामरान, फैजान, राजीव विहार निवासी अनस, शांति निकेतन कालोनी बुलंदशहर निवासी तुषार उर्फ रोकी है।
शातिर लुटेरा है गैंगस्टर तुषार उर्फ रोकी
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य अभियुक्त बुलंदशर निवासी तुषार उर्फ रोकी है। वह हाल में खड्डा कालोनी कालिंदी कुंज दिल्ली में रह रहा है। आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद के मसूरी थाने में हत्या का प्रयास लूट आदि के कई मुकदमें दर्ज हैं। मसूरी थाने में उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है।
बीटेक पास है फैजान
लूटपाट की वारदात में पुलिस ने रफीकनगर निवासी फैजान को गिरफ्तार किया है। फैजान बीटेक पास है, लेकिन उसने अपराध की दुनिया का रास्ता चुन लिया। जबकि इस गिरोह के अन्य सदस्य इंटरमीडिएट पास हैं।
व्यापारियों की करते थे रैकी
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह व्यापारियों की रैकी करते हैं। उनके आने जाने के रास्ते, किस समय वह निकलते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी करने के बाद मौके लगते ही वारदात को अंजाम देे देते थे।
पंजाबी समाज करेगा एसपी अभिषेक वर्मा और उनकी टीम को सम्मानित
पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीन सेठी ने बताया कि देवेश गुलाठी और खरबंदा गारमेंट्स के स्वामी के साथ लूटपाट करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी करने पर पंजाबी समाज एसपी और उनकी टीम को सम्मानित करेगा। उन्होंने पुलिस द्वारा वारदातों का पर्दाफाश करने पर बधाई दी है।