Khabarwala 24 News New Delhi : Low Budget Mini Tablet अपने टैबलेट सेगमेंट में Xiaomi फिर से एक्टिव होती नजर आ रही है। अब Xiaomi टैबलेट सेगमेंट में एक नया अनुभव लॉन्च करेगी। कंपनी छोटी स्क्रीन वाला टैबलेट लॉन्च कर सकती है। चीनी टेक दिग्गज अब एक नए टैबलेट पर काम कर रही है जिसमें 8 इंच की स्क्रीन होगी। अगर ऐसा हुआ तो Xiaomi प्रोडक्ट का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा। यदि खबर सच है तो इस उत्पाद को विकास चरण में माना जा सकता है। हाल ही में कंपनी के प्रवक्ता द्वारा वीबो (के माध्यम से) पर संकेत दिया गया था कि Xiaomi 8 इंच का टैबलेट लॉन्च करेगा। कंपनी ने Xiaomi Pad सीरीज में कई मॉडल लॉन्च किए हैं जिनमें 11 इंच तक की स्क्रीन है। यहां तक कि Xiaomi Pad 6 Max 14 में भी 14 इंच की स्क्रीन है। लेकिन अब कंपनी इस ट्रेंड को बदलने जा रही है। आइए जानते हैं इस नए टैबलेट के बारे में…
हाइपरओएस पर देखा जा सकता है (Low Budget Mini Tablet)
Xiaomi का लेटेस्ट टैबलेट जल्द ही हाइपरओएस पर देखा जा सकता है। इसके अलावा, एक बार उत्पाद तैयार हो जाने पर, यह विभिन्न प्रमाणपत्रों या नियामक एजेंसियों के पास भी दिखाई देगा। फिलहाल इस टैबलेट के बारे में स्क्रीन साइज के अलावा कोई अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं है। देखना यह होगा कि कंपनी मिनी टैबलेट को किस रणनीति के साथ लॉन्च करेगी।
मिक्स फोल्ड 4 जल्द ही बाजार में (Low Budget Mini Tablet)
Xiaomi के अन्य लोकप्रिय प्रोडक्ट्स की बात करें तो कंपनी का मिक्स फोल्ड 4 जल्द ही बाजार में देखा जा सकता है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC Xiaomi मिक्स फोल्ड 4 में प्रोसेसर के रूप में मौजूद हो सकता है। इसमें 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज होने की संभावना है।
100 वॉट फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट (Low Budget Mini Tablet)
इस स्मार्टफोन में एक कस्टम एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर और आंतरिक स्क्रीन पर कम क्रीज़ हो सकती हैं। यह 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और नए पेरिस्कोप लेंस के साथ आ सकता है। शाओमी मिक्स फोल्ड 4 की 5,000 एमएएच की बैटरी 100 वॉट फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इसका वजन 220 ग्राम से 240 ग्राम के बीच हो सकता है।