LPG Price Hike Khabarwala 24 News New Delhi : नवंबर माह आज से शुरू हो गया है और दिवाली (Diwali) से पहले पहली तारीख को करवाचौथ त्योहार पर LPG सिलेंडर पर महंगाई का बम फूटा है। दरअसल, पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर से तगड़ा इजाफा किया है। १ नवंबर 2023 से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 100 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सिलेंडर की अब कीमत इतनी (LPG Price Hike)
IOCL की वेबसाइट के अनुसार, आज से 19 किलोग्राम वाला वाला कॉमर्शियल राजधानी दिल्ली में 1833 रुपये से मिलेगा, जो कि पहले 1731 रुपये में मिल रहा था। अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये का था। वहीं कोलकाता में 1839.50 रुपये की जगह अब 1943.00 रुपये का बिकेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपये हो गई है, जो अब तक 1898 रुपये थी।
महीने भर में कितन बढ़ गए दाम (LPG Price Hike)
एक ओर जहां बीते महीने सरकार ने 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर पर राहत दी, तो वहीं पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में महीने भर में 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी है। पहली अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपये तक बढ़ाए गए थे और एक महीने बाद 1 नवंबर को इसमें और इजाफा किया गया है। कोलकाता में सिलेंडर के दाम में सबसे ज्यादा 103.50 रुपये की तेजी दर्ज की गई है.
घरेलू गैस सिलेंडर पर राहत जारी (LPG Price Hike)
त्योहारी सीजन में में दीपावली से ऐन पहले जहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों पर झटका लगा है, तो वहीं दूसरी ओर 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर रहीं, जो राहत भरी बात है। हर महीने की पहली तारीख को होने वाले गैस की कीमतों में संशोधन के तहत इनमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले रक्षाबंधन के त्योहार से पहले अगस्त महीने में सरकार ने इनकी कीमतों में 200 रुपये की कटौती कर बड़ा तोहफा दिया था।