Khabarwala 24 News Lucknow : लखनऊ के दुबग्गा में एक 13 साल की बेटी माता-पिता के रहते हुए भी अनाथ सी जिन्दगी बसर करने को मजबूर हो गई। बच्ची के माता-पिता में नहीं बनी तो दोनों अलग हो गए और कुछ समय बाद ही दूसरी शादी कर ली। फिर मां ने साथ रखने से मना कर दिया और बेटी अपने पिता के साथ रहना नहीं चाहती। बेटी पहले पिता का घर छोड़ कर रिश्तेदार के यहां चली गई। रिश्तेदारों ने उसे पिता के पास भेजा तो पिता ने भी उससे किनारा कर लिया। इस सूचना पर पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज कर राजकीय बाल गृह भेज दिया।
पुलिस के अनुसार इस बच्ची के पिता ने ही 23 जुलाई को सूचना दी थी कि वह कहीं चली गई है। पता चला कि बच्ची के माता-पिता ने अलग होकर दूसरी जगह शादी कर ली है। पिता और सौतेली मां के साथ कुछ दिन बेटी रही। यहां दोनों के बीच वह नहीं रह पा रही थी। इसलिये वह कुछ समय पहले एक रिश्तेदार के यहां चली गई। पुलिस ने पिता से कहा कि बेटी को अपने साथ रखो, लेकिन वह रिश्तेदार के यहां जाने से गुस्सा हो गया था। उसने बेटी को अपने साथ रखने से मना कर दिया। पुलिस ने उसकी मां को फोन किया तो उसने भी बेटी को साथ रखने से इनकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि ऐसी स्थिति में नाबालिग को राजकीय बाल गृह भेजने के अलावा कोई दूसरा तरीका नहीं था।