Sunday, July 7, 2024

Lucknow News यूपी में 2600 किलोमीटर में बनेगे नए नेशनल हाईवे, सफर होगा आसान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Lucknow News Khabarwala 24 News, Lucknow: उत्तर प्रदेश में 2600 किलो मीटक से अधिक लंबाई में नए नेशनल हाइवे (राष्ट्रीय मार्ग) का काम इस वर्ष पूरा करने की तैयारी तेजी से की जा रही है। चालू वित्तीय वर्ष में एनएच के 60 प्रोजेक्ट लोक निर्माण विभाग को मिले हैं। जिनमें से 24 का काम शुरू कर दिया गया है। इनमें राम-जानकी मार्ग, राम वनगमन मार्ग, अयोध्या 84 कोसी परिक्रमा, कई शहरों में बाईपास जैसे अहम प्रोजेक्ट शामिल हैं।

Lucknow News यूपी में 2600 किलोमीटर में बनेगे नए नेशनल हाईवे, सफर होगा आसान Lucknow News यूपी में 2600 किलोमीटर में बनेगे नए नेशनल हाईवे, सफर होगा आसान

भूमि अधिग्रहण के काम में तेजी

लोक निर्माण विभाग के इन 60 प्रोजेक्टों के अलावा सड़क परिवहन मंत्रालय भी छह नये प्रोजेक्टों पर काम कर रहा है। लोक निर्माण विभाग (एनएच) के अफसरों के अनुसार 2023-24 में नेशनल हाइवे के जो 60 कार्य किए जाने हैं, उनमें से 24 प्रोजेक्टों पर काम शुरू कर दिया गया है। 13 प्रोजेक्टों का एग्रीमेंट हस्ताक्षरित हो गया है। 15 प्रोजेक्ट टेंडर प्रक्रिया में हैं। आठ प्रोजेक्ट के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। इन प्रोजेक्टों के लिए जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है।

Lucknow News यूपी में 2600 किलोमीटर में बनेगे नए नेशनल हाईवे, सफर होगा आसान

मछलीशहर-वाराणसी, मिर्जापुर-जौनपुर भी एनएच से जुड़ेंगे

लोकनिर्माण विभाग (एनएच) की प्रमुख प्रोजेक्टों में मछली शहर-वाराणसी, मिर्जापुर-जौनपुर का नया एनएच भी शामिल है। इसके अलावा बलरामपुर, रायबरेली, मड़ियाहूं, अमेठी, प्रतापगढ़ बाईपास, लखनऊ में मुंशीपुलिया और खुर्रमनगर एलिवेटेड फ्लाईओवर आदि प्रोजेक्ट शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बरेली-बिसलपुर सहित अन्य करीब पांच नए प्रोजेक्ट का काम सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार खुद करा रही है। अधिकांश कार्यों में पुरानी संकरी सड़कें जिन्हें नेशनल हाइवे की श्रेणी में शामिल किया गया है, उन्हें न्यूनतम 10 मीटर चौड़ा करते हुए दो-लेन पेब्ड सोल्डर के साथ बनाया जाना है। कुछ कार्य चार-लेन के भी हैं।

Lucknow News यूपी में 2600 किलोमीटर में बनेगे नए नेशनल हाईवे, सफर होगा आसान

लखनऊ सर्किल में सबसे अधिक 24 प्रोजेक्ट

लोक निर्माण विभाग के नेशनल हाइवे सर्किल प्रयागराज में 19, बरेली सर्किल में 6, कानपुर सर्किल में 7, लखनऊ सर्किल में 24 तथा गोरखपुर सर्किल में कुल नेशनल हाइवे के कुल 4 कार्य इस साल किए जाने हैं। इन सभी परियोजनाओं के लिए 29099 करोड़ रुपये स्वीकृत हैं।

Lucknow News यूपी में 2600 किलोमीटर में बनेगे नए नेशनल हाईवे, सफर होगा आसान Lucknow News यूपी में 2600 किलोमीटर में बनेगे नए नेशनल हाईवे, सफर होगा आसान Lucknow News यूपी में 2600 किलोमीटर में बनेगे नए नेशनल हाईवे, सफर होगा आसान Lucknow News यूपी में 2600 किलोमीटर में बनेगे नए नेशनल हाईवे, सफर होगा आसान

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!