Lucknow News Khabarwala 24 News Lucknow: भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय ने देशभर की बिजली कंपनियों के प्रदर्शन के आधार पर पहली बार उपभोक्ता सेवा रेटिंग जारी की गई है। जिसमें यूपी में बिजली वितरण के क्षेत्र में काम करने वाली चारों बड़ी कंपनियों का प्रदर्शन बदतर रहा है। इस रेटिंग से पावर कारपोरेशन के साथ ही वितरण कंपनियों की छवि धूमिल हुई है।
उपभोक्ता सेवाओं में सुधार लाने के निर्देश
रेटिंग रिपोर्ट के बाद प्रबंधन ने सभी बिजली कंपनियों को उपभोक्ता सेवाओं में सुधार करने के निर्देश जारी किए हैं। रेटिंग रिपोर्ट के आधार पर पावर कारपोरशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने प्रबंध निदेशक पूर्वांचल, पश्चिमांचल, दक्षिणांचल, मध्यांचल तथा केस्को को लिखे पत्र के माध्यम से बताया है कि इस रेटिंग से राष्ट्रीय स्तर पर पावर कारपोरेशन तथा सभी वितरण कंपनियों की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
आठ बिंदुओं पर काम करने के दिए निर्देश
यूपी की बिजली कंपनियों द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई राष्ट्रीय औसत से कम है। ग्रामीण क्षेत्रों में फीडर पर औसतन विद्युत कटौती-फाल्ट आदि प्रत्येक फीडर पर शहरी क्षेत्रों की तुलना में दोगुना है। उपभोक्ता सेवाओं को बेहतर करने के लिए एमडी पंकज कुमार ने आठ बिंदुओं पर काम करने के निर्देश दिए हैं। रियल टाइम डेटा के तहत चयनित लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा और मथुरा में प्रतिदिन आधे घंटे से अधिक समय से बंद चल रहे फीडरों एटीआर प्राप्त करने के निर्देश हैं। डिस्काम, क्षेत्र, मंडल स्तर पर औसत दैनिक बिजली आपूर्ति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बिजली कर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर योगी सरकार
मानसून में प्रदेश के हर हिस्से तक सुचारु बिजली आपूर्ति के साथ ही योगी सरकार कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति भी बेहद सजग है। सरकार ने बारिश में होने वाले फॉल्ट को ठीक करने या अनुरक्षण कार्यों में निर्धारित मानकों का पालन किए जाने के निर्देश दिए हैं, ताकि संविदा कार्मियों के साथ दुर्घटनाओं को रोका जा सके। यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम. देवराज ने मॉनसून में विद्युत कर्मियों खासकर आउटसोर्सिंग कर्मियों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निर्देश जारी किए हैं। सुरक्षा मानकों के अनुरूप, सुरक्षा उपकरण यथा हेलमेट, दस्ताने, प्लायर, सुरक्षा बेल्ट, अर्थ चेन, सेफ्टी-शू देने को कहा गया है।
आंकड़ों में यूपी की बिजली कंपनियां
– पश्चिमांचल, मध्यांचल, पूर्वांचल और दक्षिणांचल को रेटिंग डी
– केस्को (कानपुर) वितरण की सबसे छोटी कंपनी की रेटिंग ए आई
– बिजली सप्लाई का राष्ट्रीय औसत–ग्रामीण-20.4–यह यूपी में 15 से 18 घंटे के बीच
– शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय औसत—23.6 घंटे है। यूपी में औसत करीब 23