Friday, December 13, 2024

Lucknow News अघोषित बिजली कटौती से नाराज सीएम योगी ने अफसरों की लगाई क्लास

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Lucknow news Khabarwala24NewsLucknow: यूपी में अघोषित बिजली कटौती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई है। इसको लेकर उन्होंने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम देवराज और अधिकारियों को तलब किया और सख्त निर्देश दिया कि बिजली सप्लाई पर फीडर वाइज जवाबदेही तय हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तत्काल विद्युत व्यवस्था को सुधारा जाए। अगर जरूरत पड़े तो अतिरिक्त बिजली की सप्लाई की जाए, पैसों की कमी नहीं है। सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कहीं भी बिजली की कमी नहीं होनी चाहिए। अगर जरूरत हो तो आवश्यकतानुसार बिजली खरीदकर जनता को बिजली उपलब्ध कराई जाए।

Lucknow News अघोषित बिजली कटौती से नाराज सीएम योगी ने अफसरों की लगाई क्लास

जिलों में कंट्रोल रूम बनाने के दिए निर्देश

सीएम ने कहा कि गांव हो या शहर, ट्रांसफार्मर खराब हो तो तत्काल बदलें। उन्होंने निर्देश दिया कि हर दिन हर एक जिले की समीक्षा हो और विद्युत आपूर्ति रोस्टर का कड़ाई से पालन हो। हर जिले में कंट्रोल रूम बनाएं और डीएम खुद मॉनीटरिंग करें। भीषण गर्मी के बीच हर गांव-हर शहर को पर्याप्त और निर्बाध बिजली की सप्लाई की जाए।

24 घंटे जिला मुख्यालयों पर बिजली आपूर्ति के आदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली व्यवस्था को लेकर जो नीति घोषित की है, उसे पूरी तत्परता से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बिजली निगम के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि हर एक फॉल्ट को अटेंड करें।

बिजली की तेजी से बढ़ रही खपत

बिजली संकट को लेकर ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा- पिछले साल जून महीने की बिजली की मांग 26369 मेगा वाट के मुकाबले इस साल जून में 27610 मेगा वाटकी खपत चल रही है। यह मांग अप्रत्याशित है; ऐतिहासिक रूप से ज्यादा है। पिछले कई वर्षों की अधिकतम मांग से भी ज्यादा इस समय की चल रही न्यूनतम मांग है 18701 मेगा वाट ऐसे में सभी विद्युत कर्मियों से अनुरोध है कि जनता को निर्बाध बिजली देने के लिए तत्परता से सेवा में लगे रहें। सबका सहयोग एवं बिजली का संयमपूर्ण उपयोग प्रार्थनीय है।

क्या बने बिजली संकट के एेसे हालात

बिजली निगम के अधिकारियों का इस संकट पर कहना है कि आपूर्ति इतनी ज्यादा है कि सिस्टम ही बाधित हो गया है। जल्द ही यूपी 28 हजार मेगावाट की डिमांड को भी पार कर जाएगा। इसके अलावा बिजली चोरी भी इस समस्या की एक वजह है।

Lucknow News अघोषित बिजली कटौती से नाराज सीएम योगी ने अफसरों की लगाई क्लास Lucknow News अघोषित बिजली कटौती से नाराज सीएम योगी ने अफसरों की लगाई क्लास Lucknow News अघोषित बिजली कटौती से नाराज सीएम योगी ने अफसरों की लगाई क्लास

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles