Lucknow News Khabarwala 24 News Lucknow:सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकसभा में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कई प्रस्तावों पर मोहर लगी है। एनटीपीसी के सहयोग से ओबरा सोनभद्र में 800 मेगावाट के 2 प्लांट लगेंगे। यह राज्य का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट है। पहला प्रोजेक्ट 50 माह में दूसरा 56 माह में पूरा होगा। इसकी कुल लागत 1800 करोड़ आएगी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि इस प्लांट के नजदीक ही कोयले की खदान है। इसके बनने से उपभोक्ताओं को एक रुपया बिजली सस्ती मिलेगी।
इन प्रस्तावों पर लगी मोहर
एनटीपीसी के सहयोग से ओबरा सोनभद्र में 800 मेगावाट के 2 प्लांट लगेंगे। यह राज्य का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट है। पहला प्रोजेक्ट 50 माह में दूसरा 56 माह में पूरा होगा।
रानीपुर टाइगर रिजर्व यूपी राज्य का चौथा टाइगर रिजर्व होगा।
मत्रिमंडल की मीटिंग में 35 करोड़ पौध रोपण कराने के लिये व्यापक कार्ययोजना बनाई गई।
स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित सभी प्रकार के गृहों में रहने वाले बच्चों को प्रतिमाह अब 4000 रुपये दिया जाएगा ।
जल निगम नगरीय के नियमित 267 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को नगर निकायों में ख़ाली पड़े पदों पर समायोजित किया जाएगा।