Khabarwala24 News Lucknow: उत्तर प्रदेश की महिला पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya) के साथ अफेयर के विवादों में फंसे महोबा में तैनात होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। उनके खिलाफ अब मुकदमा भी दर्ज होगा और उनका निलंबन भी किया जाएगा।
दरअसल, SDM ज्योति मौर्या के पति अलोक मौर्या (Alok Maurya) की शिकायत पर डीजी होमगार्ड ने डीआईजी प्रयागराज को मामले की जांच सौंपी थी। अब डीआईजी संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजी बीके मौर्या को सौंप दी है। जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में मनीष दुबे को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने और निलंबन की कार्रवाई के साथ ही विभागि जांच की भी संस्तुति की गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से ज्योति मौर्या, मनीष दुबे और उनके पति आलोक मौर्या का विवाद सोशल मीडिया पर तेजी से चल रही है। ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya) के पति आलोक ने पत्नी पर बेवफाई के साथ ही हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे और ज्योति मौर्या के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। इस शिकायत के आधार पर जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड को सौंपी गई है। बताया गया कि अब यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, जहां से उनके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने के साथ ही विभागीय एक्शन भी लिया जाएगा।