Khabarwala 24 News Lucknow: Lucknow News उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लूटपाट और हत्या की खौफनाक घटना हुई है। पूर्व IAS की पत्नी को मारकर कमरे में लटका दिया गया। वारदात गाजीपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इंदिरा नगर में अंजाम दी गई। वारदात को लेकर आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस (Lucknow News)
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। डॉग स्कवाड के साथ फोरेंसिक की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और साक्ष्य जुटाए। मृतका की पहचान पूर्व आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे के रूप में हुई। शक जताया जा रहा है कि जिस तरह सामान बिखरा मिला है, उसे देखकर लगता है कि लुटेरे घर में घुसे और लूटपाट करके हत्या की गई है।
कलेक्टर-कमिश्नर रह चुके (Lucknow News)
बताया गया कि देवेंद्र नाथ दुबे हर रोज की तरह आज सुबह भी 5 कालीदास रोड पर बने गोल्फ क्लब में गोल्फ खेलने के लिए गए थे, लेकिन जब घर लौटे तो कमरे में सामान बिखरा मिला। अलमारी का सारा सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था। वहीं कमरे में उनकी पत्नी मोहिनी का शव भी लटका हुआ था, जिसे देखकर वे बुरी तरह घबरा गए। वे चिल्लाते हुए बाहर आए और पड़ोसियों को घटना के बारे में जानकारी दी।
पत्नी के साथ इंदिरानगर में रह रहे थे (Lucknow News)
सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें संभाला और पुलिस को मामले की सूचना दी। देवेंद्र नाथ दुबे रायबरेली के कलेक्टर रह चुके हैं। इलाहाबाद के कमिश्नर भी वे रहे थे। देवेंद्र मूलरूप से उत्तर प्रदेश के ही कन्नौज के निवासी हैं। वह पीसीएस चुने गए थे और पदोन्नति लेकर आईएएस के पद पर पहुंचे थे। रिटायरमेंट के बाद वे पत्नी मोहिनी के साथ इंदिरानगर में शिफ्ट हो गए थे।