Saturday, July 6, 2024

Lucknow News अब प्राइमरी के दिव्यांग बच्चों के लिए बड़ी राहत, समर्थ कार्यक्रम के तहत स्कूल में बनेंगे दिव्यांग प्रमाण पत्र

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Lucknow News Khabarwala24News Lucknow : प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों अब दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह प्रमाण पत्र अब समर्थ कार्यक्रम के तहत स्कूलों में ही बन जाएंगे। राज्य सरकार ने इसकी व्यापक व्यवस्था की है। इसके तहत 30 अगस्त तक हर हाल में सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले ऐसे दिव्यांग बच्चे जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र अब तक नहीं बन सका है वह स्कूलों में लगने वाले मेडिकल एसेसमेंट कैंप की जांच और आंकलन के बाद जारी कर दिए जाएंगे। इस सबंध में स्कूल महानिदेशालय की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं । स्कूल महानिदेशक के आदेश के तहत अगले सप्ताह से यह कार्य स्कूलों में शुरू कराए जाने की योजना है।

Lucknow News अब प्राइमरी के दिव्यांग बच्चों के लिए बड़ी राहत, समर्थ कार्यक्रम के तहत स्कूल में बनेंगे दिव्यांग प्रमाण पत्र

कैम्प लगाकर जारी किए जाएंगे दिव्यांग प्रमाण पत्र

ऐसे स्कूल जहां दिव्यांग बच्चें भी पढ़ते हैं उन स्कूलों में अलग-अलग तिथियों में मेडिकल एसेसमेंट कैंप लगाए जाएंगे। इन कैम्पों में ही दिव्यांग बच्चों की जांच कर उन्हें उनके प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। जिन स्कूलों में ऐसे बच्चों की संख्या कम या हक-दो होंगी उन स्कूलों के बच्चों की जांच व आ़ंकलन पास के दूसरे स्कूल जहां कैंप लगेंगे वहां किया जाएगा।

विशेषज्ञों की देखरेख में लगेंगे मेडिकल एसेसमेंट कैंप

चिकित्सक स्कूलों में लगने वाले मेडिकल एसेसमेंट कैंप में ऑर्थोपेडिक सर्जन एवं ईएनटी सर्जन के अलावा नेत्र विशेषज्ञ, साइकॉलॉजिस्ट एवं साइकेट्रिशियन भी होंगे जो बच्चों की मेडिकल चेकअप के अलावा उनकी दिव्यांगता का आंकलन कर उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करेंगे। कैंप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए हैं।

क्या कहते हैं स्कूल महानिदेशक

स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि जिन दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता के प्रमाण पत्र अब तक नहीं बने हैं उनका स्कूलों में ही कैम्प लगाकर बनाया जाएगा। समर्थ कार्यक्रम के तहत यह काम कराया जा रहा है।

add Lucknow News अब प्राइमरी के दिव्यांग बच्चों के लिए बड़ी राहत, समर्थ कार्यक्रम के तहत स्कूल में बनेंगे दिव्यांग प्रमाण पत्र Lucknow News अब प्राइमरी के दिव्यांग बच्चों के लिए बड़ी राहत, समर्थ कार्यक्रम के तहत स्कूल में बनेंगे दिव्यांग प्रमाण पत्र Lucknow News अब प्राइमरी के दिव्यांग बच्चों के लिए बड़ी राहत, समर्थ कार्यक्रम के तहत स्कूल में बनेंगे दिव्यांग प्रमाण पत्र

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!