Lucknow News Khabarwala 24 News Lucknow: उत्तर प्रदेश के हापुड़ समेत 26 जिलों के अस्पतालों में अगले तीन महीनों तक नए डॉक्टरों की भरमार रहेगी। इन अस्पतालों में 768 मेडिकल के पीजी (स्नातकोत्तर) छात्रों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। जिला रेजीडेंसी योजना के तहत ट्रेनिंग के लिए भेजे जाने वाले यह जूनियर डॉक्टर 2021-22 बैच के हैं। मेडिकल छात्र पढ़ाई के दौरान किताबी ज्ञान तो प्राप्त करते हैं लेकिन उन्हें मरीजों की वास्तविक दिक्कतों, आपात स्थिति से निपटने जैसा व्यवहारिक ज्ञान नहीं हो पाता। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा दो वर्ष पूर्व जिला रेजीडेंसी योजना शुरू की गई थी। इसके तहत पीजी छात्रों के लिए जिला अस्पतालों में तीन माह का प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया था।
तीन महीने बाद डाक्टरों की नहीं होगी कमी
स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के समन्वय से यह प्रशिक्षण कराने की तैयारी है। महानिदेशक प्रशिक्षण डा. दीपा त्यागी और डीजी चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह ने इस संबंध में सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि विभिन्न विधाओं में पीजी कर रहे इन छात्रों को तो ट्रेनिंग के दौरान व्यवहारिक प्रशिक्षण मिलेगा ही, वहीं जिला अस्पतालों को भी तीन महीने तक डॉक्टरों की कोई कमी नहीं रहेगी।
किन-किन जनपदों के अस्पतालों में जाएंगे जूनियर डॉक्टर
गोरखपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद, आगरा, हापुड़, आजमगढ़, बांदा, जालौन, कन्नौज, सहारनपुर, कानपुर, वाराणसी, बाराबंकी, सीतापुर, मथुरा, मेरठ, झांसी, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, नोएडा, बरेली, गाजियाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, इटावा, शाहजहांपुर।