Lucknow News Khabarwala24 News Lucknow: उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में भाई के ससुराल आए युवक का शव छत पर बने टिनशेड में लटका मिला। युवक के परिजन ने भाई की साली और उसके साढ़ू पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। बताया गया कि भाई की साली से युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जबकि साढ़ू अपने भाई से साली की शादी करना चाहता था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कासगंज थाना अमांपुर के गांव अल्लीपुर निवासी नाहर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बड़े भाई का ससुराल थाना सकीट के गांव नाजिरपुर में है। भाई की पत्नी तीन बहनें हैं। सबसे बड़ी की शादी भाई के साथ हुई है। दूसरी बहन की शादी मुकेश निवासी मरजातपुर बागवाला के साथ हुई। सबसे छोटी वाली से छोटे भाई मानपाल उर्फ कृष्णा का प्रेम प्रसंग चल रहा था।
आरोप है कि मंगलवार को शादी के संबंध में बात करने के लिए ही लड़की ने ही फोन कर मानपाल को घर बुलाया था। वहां पहले से बड़ी बहन पुष्पा, इनके पति मुकेश, इनके भाई भी मौजूद थे। तीनों ने मिलकर भाई की हत्या कर शव को लटका दिया। पीड़ित ने चार आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी है। सकीट पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।