Sunday, November 24, 2024

Lucknow News’तीन पुलिसकर्मी हैं मेरी मौत के जिम्मेदार ‘, सुसाइड नोट लिख फंदे पर लटक गया, UPSC की तैयारी कर रहा छात्र

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Lucknow News Khabarwala24 News Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सिविल सर्विस (UPSC) की तैयारी कर रहे एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। छात्र ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार तीन पुलिसकर्मियों को ठहराया है। इस मामले से पुलिस विभाग में अफरा तफरी मच गई। इस मामले में दो सब इंस्पेक्टर सहित एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।  मामले की पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, रहीमाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला आशीष कुमार (22 वर्ष) लखनऊ में रहकर सिविल सर्विस की कोचिंग ले रहा था। छात्र की मां सुशीला देवी का कहना है कि उसके पति महादेव का गांव में ही रहने वाले नंदू विश्वकर्मा के साथ किसी बात को लेकर विवाद था। जिसके बाद साल 2018में उन्होंने नंदू और उसके नौकर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पुलिस वालों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की . बल्कि, नंदू के कहने पर उल्टा महादेव के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया। उसके बाद मामले को रफा-दफा करने की एवज में पांच हजार रुपये की मांग करने लगे।

खुद को अपमानित महसूस कर रहा था आशीष

महादेव ने पैसे नहीं दिए। इस पर मुकदमा चलता रहा। फिर साल 2023 में नंदू विश्वकर्मा ने सीमेंट चोरी के इल्जाम लगाते हुए आशीष और मयंक के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज करवा दिया। इसी को लेकर आशीष परेशान था। मां का कहना है कि उनका बेटा आशीष पढ़ने में काफी होशियार था। पुलिस उसे बार-बार परेशान कर रही थी। इस वजह से वह पढ़ाई भी नहीं कर पा रहा था। वह इसको लेकर काफी अपमानित महसूस हो रहा था। जिसके चलते रविवार शाम को उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। जब काफी देर तक बेटे ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्हें शक हुआ। जैसे-तैसे दरवाजा तोड़ा तो कमरे में आशीष की लाश फंदे से लटकी मिली।

दो दरोगा सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मृतक आशीष की मां ने रहीमाबाद थाने में सब इंस्पेक्टर राजमणि पाल और ललन पाल सहित कांस्टेबल मोहित शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने नंदू विश्वकर्मा और श्यामलाल के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया।उनका कहना है कि यह सब इन दोनों के कारण ही हुआ है? क्योंकि इन लोगों ने झूठा केस दर्ज करवाया था। जिस कारण पुलिस हमें परेशान कर रही थी।

Lucknow News'तीन पुलिसकर्मी हैं मेरी मौत के जिम्मेदार ', सुसाइड नोट लिख फंदे पर लटक गया, UPSC की तैयारी कर रहा छात्र

आशीष ने लिखा था सुसाइड़ नोट

पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है उसमें आशीष ने लिखा है ‘मेरी मौत के जिम्मेदार तीनों पुलिसकर्मी, नंदू विश्वकर्मा और श्यामलाल हैं। उन्होंने झूठा केस दर्ज करवाया और मुझे परेशान किया। इसलिए मैं सुसाइड करने जा रहा हूं.’

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!