Lucknow NewsKhabarwala24NewsLucknow: प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को आईएएस और पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इस बदलाव में 2004बैच के आईएएस अधिकारी ब्रजेश कुमार को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस तबादला सूची में आईएएस अफसर भी शामिल हैं। आपको बता दें कि इसके अलावा 12 पीसीएस अफसरों को भी नई तैनाती दी है।

जानिए किन किन का नाम तबादला सूची में है शामिल
जानकारी के अनुसार 2010 बैंच के आफर योगेंद्र यादव को नि:शस्क्तजन एवं अपर सचिव समाज कल्याण बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी राजेश कुमार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है। इसके अलावा पीसीएस अधिकारी विनीत कुमार को गोरखपुर का एडीएम (वित्त एवं राजस्व) बनाया गया है। जानकारी के अनुसार अंजली कुमार सिंह को एडीएम सिटी गोरखपुर जिम्मेदारी सौंपी है। मंगलेश दुबे को सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर बनाया गया है। गुलाब चंद को एडीएम (प्रशासन) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईएएस ब्रजेश कुमार को ग्रेटर नोएडा का एसीईओ बनाया गया
आईएएस योगेंद्र यादव को कमिश्नर निःशक्तजन और अपर सचिव समाज कल्याण।
इन पीसीएस अफसरों के हुए ट्रांसफर
राजेश कुमार सिंह को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का सचिव ।
विनीत कुमार सिंह गोरखपुर के एडीएम एफआर ।
अंजनी कुमार सिंह गोरखपुर के एडीएम सिटी ।
मंगलेश दूबे गोरखपुर के सिटी मजिस्ट्रेट ।
गुलाब चन्द्र मुरादाबाद के एडीएम प्रशासन ।
रणविजय सिंह गाजियाबाद के एडीएम ।
संजय कुमार जालौन के एडीएम एफआर ।
शुभी काकन लखनऊ की एडीएम प्रशासन ।
सिद्धार्थ को लखनऊ का सिटी मजिस्ट्रेट ।
राकेश सिंह लखनऊ के एडीएम एफआर ।
अरुण सिंह बाराबंकी के एडीएम ।
हिमांशु गुप्ता उपायुक्त आवास विकास परिषद
पूनम निगम एडिशनल कमिश्नर कानपुर नगर