Lucknow News Khabarwala24 News Lucknow: प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बारिश रुकते ही अभियान चला कर प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करें। नवंबर में दीपावली से पहले सभी सड़कें हर हाल में गड्ढामुक्त हो जानी चाहिए। सड़कों के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। सड़कों की गड्ढामुक्ति और नवीनीकरण के कार्य का वह और राज्यमंत्री निरीक्षण करेंगे।
पीडब्ल्यूडी मुख्यालय स्थित तथागत सभागार में आयोजित बैठक में मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के मुताबिक सड़कों को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इस काम में जिस भी स्तर पर लापरवाही पाई जाएगी संबंधित को दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान में कोई भी सड़क छूटनी नहीं चाहिए। जहां जरूरत हो वहां संसाधनों को बढ़ाया जाए। जहां पर बारिश व जलभराव की स्थिति हो वहां पर पत्थर से भरकर रोलर चलाएं और सड़कों को चलने लायक बनाएं। गड्ढामुक्ति, विशेष मरम्मत के कार्यों की जियो टैगिंग भी कराई जाए। ऐसी सड़कें जहां पर जलभराव अधिक होता है, उन स्थानों पर पानी निकासी की व्यवस्था करते हुए सड़क को ठीक किया जाए।
यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़क बनाने वाली एजेंसी, ठेकेदार सड़क बनाने के बाद पांच साल तक उसका अनुरक्षण करें। इसके लिए नियम व शर्तें स्पष्ट रूप से उल्लिखित की जाएं। पैच रिपेयर के लिए केवल उन्हीं सड़कों को लिया जाए जिनका निर्माण तीन वर्ष और उससे पहले हुआ है।