Saturday, July 6, 2024

Lucknow News बारिश से खस्ताहाल हुई यूपी की सड़कें 1500 करोड़ से होंगी चकाचक, लोकनिर्माण मंत्री ने दिए अफसरों को निर्देश

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Lucknow News Khabarwala 24 News Lucknow: प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने रविवार को समीक्षा बैठक कर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि गड्ढामुक्ति अभियान की एडवांस प्लानिंग कर ली जाए। बारिश समाप्त होते ही युद्धस्तर पर सड़कों की गड्ढामुक्ति और विशेष मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाए ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े।

क्या दिए गए निर्देश

इस समीक्षा में सभी मुख्य अभियंता वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े थे। जिसमें मंत्री ने निर्देश दिए कि 25 अगस्त तक बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों का ब्यौरा एकत्र कर उसकी कार्ययोजना बना ली जाए। 30 अगस्त तक मरम्मत के लिए आगणन तैयार किया जाए। जैसे ही मानसून समाप्त हो युद्धस्तर पर सड़कों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया जाए।

एस्टीमेट रिपोर्ट बनाएंगे अफसर

लोकनिर्माण मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि 40 लाख तक की लागत से ठीक की जाने वाली सड़कों का इस्टीमेट रिपोर्ट अधिशासी अभियंता और उससे अधिक लागत की सड़कों का इस्टीमेट रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता देंगे। मुख्यालय स्तर से हर काम की मानीटरिंग की जाए। सड़कों की गड्ढामुक्ति और विशेष मरम्मत के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पश्चिमी यूपी में अधिक सड़कें हुई क्षतिग्रस्त

विभागाध्यक्ष एके जैन ने बैठक में बताया कि पिछले वर्ष गड्ढामुक्ति पर करीब 500 करोड़ और विशेष मरम्मत के कार्य पर करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। करीब इतनी ही धनराशि इस बार भी इन कामों पर खर्च होगी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश अधिक होने से सड़कों के अधिक क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। यमुना की बाढ़ से भी सड़कें अधिक टूटी हैं। दीपावली से पहले प्रदेश की सभी सड़कें ठीक कर दी जाएंगी। बैठक में प्रमुख सचिव अजय चौहान, विशेष सचिव आशुतोष द्विवेदी, प्रभुनाथ व केपी सिंह, विभागाध्यक्ष एके जैन, प्रमुख अभियंता नियोजन अशोक अग्रवाल, मुख्य अभियंता संजय कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Lucknow News बारिश से खस्ताहाल हुई यूपी की सड़कें 1500 करोड़ से होंगी चकाचक, लोकनिर्माण मंत्री ने दिए अफसरों को निर्देश Lucknow News बारिश से खस्ताहाल हुई यूपी की सड़कें 1500 करोड़ से होंगी चकाचक, लोकनिर्माण मंत्री ने दिए अफसरों को निर्देश

add1
add1

Lucknow News बारिश से खस्ताहाल हुई यूपी की सड़कें 1500 करोड़ से होंगी चकाचक, लोकनिर्माण मंत्री ने दिए अफसरों को निर्देश Lucknow News बारिश से खस्ताहाल हुई यूपी की सड़कें 1500 करोड़ से होंगी चकाचक, लोकनिर्माण मंत्री ने दिए अफसरों को निर्देश Lucknow News बारिश से खस्ताहाल हुई यूपी की सड़कें 1500 करोड़ से होंगी चकाचक, लोकनिर्माण मंत्री ने दिए अफसरों को निर्देश Lucknow News बारिश से खस्ताहाल हुई यूपी की सड़कें 1500 करोड़ से होंगी चकाचक, लोकनिर्माण मंत्री ने दिए अफसरों को निर्देश

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!