Khabarwala24 News Lucknow : यूपी के जनपद के मैनपुरी में एलाऊ और कोतवाली थाना क्षेत्र की दो पीड़िताओं के अश्लील फोटो डालने वाले दो शातिर युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़िताओं के अश्लील फोटो फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर डाल रहे थे। एक युवक ने तो मौत का सौदागर नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाई। पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद इन्हें जेल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार एलाऊ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी भाई की शिकायत पर मौत का सौदागर आईडी बनाने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आईडी संचालित करने वाले आरोप अवोहर फजिलका पंजाब निवासी शिवम को जांच के बाद गिरफ्तार किया। उधर कोतवाली क्षेत्र की युवती के अश्लील फोटो डालने वाले आरोपी श्याम सक्सेना निवासी रविनगर बसई रोड गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।