Khabarwala24News Hapur (Chandi) मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति द्वारा 22 मार्च से 30 मार्च तक नगर के विभिन्न मोहल्लों में भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी। रविवार को पदाधिकारियों ने चंडी मंदिर पहुंचकर मां चंडी को पालकी शोभायात्रा का निमंत्रण दिया।
यह रहेंगे आकर्षक का केंद्र
पालकी समिति के संस्थापक रविंद्र जिंदल पोपट ने बताया कि पालकी शोभायात्रा में श्री गणपति, श्री खाटूश्याम दर्शन एवं निशान यात्रा, महारानी की महाआरती, फूलों की होली, शिव अघोरी दर्शन, बाबा महाकाल की उज्जैन की पालकी दर्शन, महिलाओं द्वारा 56 भोग यात्रा, मां का भव्य गुणगान, महारानी की पालकी का मोर के पंखों व फूलों से श्रृगांर आकर्षक का केंद्र रहेंगे।
22 से निकलेगी प्रभात फेरी
उन्होंने बताया कि प्रभात फेरी 22 मार्च को चंडी धाम से प्रारंभ होकर 30मार्च तक नगर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए निकाली जाएगी। विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से प्रभात फेरी का स्वागत किया जाएगा। इसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगें।
पालकी शोभायात्रा के लिए पदाधिकारियों द्वारा चंडी मंदिर, महामाई मंदिर, भूमिया मंदिर, चितौली मंदिर, मंशा देवी मंदिर, नवदुर्गा मंदिर, पथवारी मंदिर, दोयमी मंदिर व गोरखनाथ मंदिर में मां चंडी पालकी यात्रा व पालकी शोभायात्रा का निमंत्रण दिया और यात्रा को सफल बनाने के लिए माता से प्रार्थना की गई।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर संजय अग्रवाल, देवेश शर्मा, नरेश शर्मा, अखिल अग्रवाल, रिंकू, हर्ष शर्मा, संदीप सिंहल, दिपेश, हेमंत त्यागी, प्रमोद प्रजापति, आकाश जिंदल, अनुराग, गोलू, विक्की, दिपांशु, शिवम, हिमांशु आदि उपस्थित रहे।
