Maa Mansha Devi Temple khabarwala 24 News Hapur: नवरात्र के पावन पर्व पर महानवमी की रात्रि सोमवार को जगह-जगह पर जागरण का आयोजन किया गया। बुलंदशहर रोड स्थित श्री मां मंशा देवी मंदिर में भी जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों और आकर्षक गुब्बारों से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने रातभर माता का गुणगान किया।
मंडली ने रातभर किया मां का गुणगान (Maa Mansha Devi Temple )
श्री मां मंशा देवी मंदिर में विशाल जागरण का पंडित नंदकिशोर शास्त्री द्वारा माता रानी की ज्योति प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया। इसके बाद शहर के प्रसिद्ध भजन गायक दयानंद प्रजापति की मंडली द्वारा रातभर माता रानी के सुंदर सुंदर भजनों का गुणगान किया गया। बस्ती से पधारे भजन गायक निखिल साहू ने मां मंशा रानी में आया हापुड़ तेरे दरबार बड़ी दूर, प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी सहित अन्य भजन गाकर मंदिर प्रांगण को भक्तिमय कर दिया। दयानंद प्रजापति ने सुंदर भजन मेरी मां मंशा देवी उल्टे शेर पर करें सवारी के भजन पर श्रद्धालुओं को भक्ति में लीन होकर झूमने को मजबूर कर दिया। भजन गायक दीपक बंसल द्वारा मेरी मां मंशा देवी मेरी लाज रख ले भजन गाकर वातावरण भक्तिमय बना दिया।
फूल बंगला बना आकर्षण का केंद्र (Maa Mansha Devi Temple )
इस दौरान श्री मां मंशा देवी मंदिर में माता रानी फूल बंगला सजाया गया और साथ ही मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगे फूलों और लाईटों द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया। मंगलवार सुबह तारा रानी की कथा के बाद माता रानी को हलवे का भोग लगाया गया। इसके बाद माता रानी की आरती कर श्रद्धालु में प्रसाद वितरण किया गया।
इन लोगों का रहा सहयोग (Maa Mansha Devi Temple )
इस अवसर पर शिवकुमार मित्तल, महेश तोमर, बिजेंद्र कंसल, पुनीत गोयल, अनुज मित्तल, खेलेंद्र सैनी, सुरेश चंद्र गुप्ता, कालीचरण सैनी, सुनील सैनी, सोनू सैनी, मनीष अग्रवाल, अंकित जिंदल, हनी सैनी, सुधाकर शर्मा, आशु दीक्षित आदि मौजूद रहे।