Khabarwala 24 News Ghaziabad: Machhandarpuri Maharaj हिंडन विहार स्थित शिव बालाजी धाम मंदिर के महंत मछिंदर पुरी महाराज 1500 किमी की यात्रा पूरी कर 14 जनवरी दिन रविवार को गाजियाबाद लौट रहे हैं। यात्रा सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद हिंदू समाज के लोग उनका भव्य स्वागत करेंगे।
15 सौ किलोमीटर की धर्मयात्रा की (Machhandarpuri Maharaj)
हिंदू समाज को धर्म के प्रति जागृत करने के लिए मछंदर पुरी महाराज ने साइकिल से 15 सौ किलोमीटर की धर्म यात्रा की है। 15 दिवसीय साइकिल यात्रा गाजियाबाद से शुरू होकर रानी सती, सालासर बालाजी, खाटू श्याम, पांडुपोल, मेहंदीपुर बालाजी से बरसाना होते हुए गाजियाबाद वापस आएगी।
भव्य स्वागत करेंगे (Machhandarpuri Maharaj)
14 जनवरी को बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग प्रताप विहार स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल प्रताप विहार पर एकत्र होकर उनका भव्य स्वागत करेंगे।