Khabarwala 24 News New Delhi : Madhura Jasraj Passes Away जाने माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पत्नी और प्रसिद्ध फिल्मी हस्ती वी.शांताराम की बेटी मधुरा जसराज का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। बुधवार सुबह अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनकी बेटी दुर्गा जसराज ने बताया कि लंबे समय से बीमार चल रही थीं। मधुरा जसराज के दो बच्चे दुर्गा जसराज और शारंग देव हैं। मधुरा का पार्थिव शरीर दोपहर में उनके अंधेरी स्थित आवास से ओशिवारा श्मशान ले जाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार बुधवार शाम 4 से 4:30 बजे के बीच किया जाएगा।
‘संगीत मार्तंड पंडित जसराज’ डॉक्यूमेंट्री बनाई (Madhura Jasraj Passes Away)
एक लेखक, फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर के तौर पर सक्रिय मधुरा ने अपने पति को श्रद्धांजलि के लिए साल 2009 में ‘संगीत मार्तंड पंडित जसराज’ नाम से एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने अपने पिता वी. शांताराम की जीवनी और कई उपन्यास भी लिखे। मधुरा और पंडित जसराज ने 1962 में शादी की थी।
एक संगीत कार्यक्रम में हुई थी पहली मुलाकात (Madhura Jasraj Passes Away)
पंडित जसराज ने बताया था कि मधुरा से उनकी पहली मुलाकात 6 मार्च, 1954 को एक संगीत कार्यक्रम में हुई थी। उस समय मधुरा के पिता महान फिल्म निर्माता वी शांताराम इनक इनक पायल बाजे नाम से एक फिल्म बना रहे थे। जसराज से कहा गया था कि वो मधुरा से बातचीत करें ताकि वो शांताराम से उन्हें मिलवा सकें।
दुर्गा म्यूजिशियन और शारंग म्यूजिक डायरेक्टर (Madhura Jasraj Passes Away)
इससे पहले अगस्त 2020 में पंडित जसराज का कार्डियक अरेस्ट के कारण 90 साल की उम्र में निधन हो गया था। जसराज शास्त्रीय गायक थे जिन्हें पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। जसराज और मधुरा पंडित की बेटी दुर्गा म्यूजिशियन और एक्ट्रेस हैं। वहीं बेटा शारंग देव म्यूजिक डायरेक्टर हैं।