Khabarwala 24 News Madhya Pradesh: Madhya Pradesh Murder Case मध्य प्रदेश से हत्या की एक सनसनी वारदात सामने आई है। हत्यारे ने परिवार के 8 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी ने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। हालांकि, अभी तक हत्या का कारण पता नहीं चल सकी है। आरोपी की 21 मई को शादी हुई थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एमपी के छिंदवाड़ा में हुई वारदात (Madhya Pradesh Murder Case)
यह मामला छिंदवाड़ा के महुलझिर थाने क्षेत्र में स्थित बोदल कछार गांव का है। इस गांव में एक आदिवासी परिवार रहता था। आरोपी ने सबसे पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा और फिर एक-एक करके मां, बहन, भाई, भाभी, भतीजे और दो भतीजी की हत्या कर दी। उसने ताऊ के 10 वर्षीय लड़के पर भी हमला किया था, लेकिन वो जान बचाकर भाग गया। इसके बाद हत्यारे ने गांव से 100 मीटर दूर एक पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली।
क्या है हत्या के पीछे की वजह (Madhya Pradesh Murder Case)
बताया गया कि 21 मई को ही आरोपी की शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक तौर पर सही नहीं था। जान बचाकर भागे लड़के ने ग्रामीणों को मामले की सूचना दी। इस पर लोगों ने पुलिस को फोन किया। इस पर पुलिस के आलाधिकारी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को कब्जे में ले लिया। साथ ही हत्यारे के शव को भी पेड़ से उतारा गया। पुलिस अब पता लगा रही है कि हत्या के पीछे की क्या वजह है? ग्रामीणों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।
एक बच्चा जख्मी है (Madhya Pradesh Murder Case)
इस हत्याकांड को लेकर छिंदवाडा पुलिस का कहना है कि 8 सदस्यों को मारने वाला परिवार का सदस्य ही था और वह मानसिक रूप से बीमार था। उसने बीती रात परिवार के आठ सदस्यों की हत्या कर दी। फिर उसने खुद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इस मामले में एक बच्चा जख्मी है।