Khabarwala 24 News New Delhi: Madhya Pradesh मध्य प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला किसी बर्तन की तरह पिस्तौल की सफाई कर रही है। महिला के एक हाथ में पिस्तौल है, दूसरे हाथ में एक ब्रश है। कढ़ाई में सर्फ वाला पानी है और इसी से महिला पिस्तौल को साफ कर रही है। महिला का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने छापा मारा। इसके बाद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।
पुलिस ने ली घर की तलाशी (Madhya Pradesh)
पुलिस अनुसार, वीडियो मध्य प्रदेश के मुरैना का है। वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस ने रात के वक्त गणेशपुरा इलाके में एक घर की तलाशी ली। इसके बाद पुलिस को पता चला कि इस जगह तो पिछले छह महीने से अवैध हथियार का निर्माण हो रहा था। महिला के पति और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
#मध्य प्रदेश के #मुरैना से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है ..जिसमें एक महिला कट्टे को कपड़े धोने के ब्रश से साफ करते देखा जा सकता है..#madhyapardesh #madhyapardeshpolice #viralvedio pic.twitter.com/LYR8VcZbDT
— Vinit Tyagi(Journalist) (@tyagivinit7) August 10, 2024
यह हथियार किए बरामद (Madhya Pradesh)
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को तलाशी के दौरान .315 बोर की एक डबल बैरल बंदूक, .315 बोर की एक पिस्तौल, 32 बोर की एक पिस्तौल और कई अधूरे हथियार मिले। इसके साथ पिस्तौल बनाने वाले हथियार और सामान भी जब्त किया गया है। पुलिस अब महिला के पति और उसके पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है कि उन्होंने कहां-कहां हथियार बेचे हैं।
आरोपियों को किया गिरफ्तार (Madhya Pradesh)
मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि हमें एक महिला का वीडियो मिला जिसमें वह कुछ देसी पिस्तौल साफ कर रही थी। शुरुआत में पता चला कि आरोपी गणेशपुरा गांव की रहने वाली है और उसका पति देसी पिस्तौल बनाने के धंधे में शामिल है। पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि वे भागने की कोशिश कर रहे थे।
सोशल मीडिय पर उठ रहे सवाल (Madhya Pradesh)
बता दें कि महिला का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग सरकार पर सवाल उठा रहे तो कुछ महिला द्वारा बर्तन की तरह पिस्तौल की सफाई देखकर मजाक भी उड़ा रहे थे लेकिन पुलिस ने अब इस हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है।