Hapur Khabarwala 24 News Hapur: गणेश उत्सव 2023, सिद्ध पीठ दक्षिण मुखी श्री संकट मोचन महा मंदिर ट्रस्ट के द्वारा आयोजित किए जा रहे गणेश उत्सव में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। हजारों की संख्या में भक्त बप्पा के दर्शन व आरती के लिए पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन सुबह आठ बजे शाम सात बजे रात्रि साढ़े आठ बजे रात्रि साढ़े नौ बजे महा आरती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
प्रातकालीन आरती व पूजन अर्चना सिंघल के परिवार के द्वारा किया गया। दोपहर 11 बजे की आरती मिनिलैंड ग्लोबल स्कूल के सैकड़ो बच्चे बाबा के दरबार में आरती व पूजा के लिए पहुंचे। रात्रि कालीन आरती बलदेव राज (भगत परिवार), तरुण तनेजा (दिल्ली निवासी), तिलक मक्कड़ (दिल्ली निवासी) के परिवार द्वारा, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा व श्री बाल गोपाल सेवा समिति, हनुमान नगरी के युवा सेवादारों के द्वारा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक संजय सहगल, सचिन पुष्कर्णा व ललित सहगल का राजीव चुग व मनोज चुग के द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष सहगल ने सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट करते हुए सभी से व्यवस्था में सहयोग का आग्रह किया।