Wednesday, March 5, 2025

Mahakumbh यूपी सरकार की महाकुंभ पर सौगात, संगम का हेलिकॉप्टर से दर्शन अब लोग सिर्फ 1296 रुपये में कर सकेंगे

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Prayagraj: Mahakumbh प्रयागराज में महाकुंभ के महापर्व का शुभारंभ हो गया है. आज महाकुंभ का पहला स्नान है और आज तिथि भी अत्यंत पावन और बेहद खास है। यह कुंभ मेला 26 फरवरी तक यानी करीब 45 दिनों तक चलने वाला है। महाकुंभ का मजा आप आसमान से भी ले सकते हैं यानी आप हेलिकॉप्टर के जरिए भी महाकुंभ का नजारा देखा सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात देते हुए इसकी कीमत में भी कमी की है।

कम हुई हेलिकॉप्टर राइड की कीमत (Mahakumbh)

महाकुंभ में हेलिकॉप्टर से यात्रा का शुल्क अब आधे से भी ज्यादा घटाकर 1296 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है। पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बयान में कहा कि 7-8 मिनट की हेलिकॉप्टर यात्रा 13 जनवरी से शुरू होगी। हेलिकॉप्टर की सवारी का किराया अब 1296 रुपये प्रति व्यक्ति होगा, जो पहले 3000 रुपये था।

Upstdc की वेबसाइट से होगी बुकिंग (Mahakumbh)

यह सवारी पर्यटकों को प्रयागराज शहर के ऊपर से भव्य महाकुंभ क्षेत्र का हवाई दृश्य दिखाएगी। इस राइड को 222 www.upstdc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है और इसकी सुविधा भारत सरकार के उपक्रम पवन हंस द्वारा दी जाएगी। आधिकारिक बयान में ये भी कहा गया है कि मौसम के आधार पर सवारी “निरंतर” संचालित होगी। यूपी पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने मेला स्थल पर जल एवं साहसिक खेलों की भी तैयारी की है।

देश भर के प्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुति (Mahakumbh)

इसके साथ ही 24 से 26 जनवरी तक वॉटर लेजर शो और अन्य गतिविधियों के साथ-साथ ड्रोन शो भी होगा। देशभर के प्रसिद्ध कलाकार 40 दिवसीय मेले के दौरान प्रदर्शन करेंगे, जिसमें यूपी दिवस भी शामिल होगा। गायक शंकर महादेवन 16 जनवरी को यहां गंगा पंडाल में प्रस्तुति देने वाले हैं और समापन प्रस्तुति 24 फरवरी को मोहित चौहान द्वारा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles