Wednesday, March 5, 2025

Mahakumbh 2025 UP Cabinet Meeting : सीएम योगी संगम से आज प्रदेश को देंगे , बाद में कैबिनेट के साथ करेंगे पावन स्नान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Lucknow: Mahakumbh 2025 UP Cabinet Meeting प्रयागराज महाकुंभ में आज योगी कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम योगी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रदेश को सौगात देने वाली कई योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद पूरे मंत्रिमंडल के साथ सीएम योगी त्रिवेणी संगम की पावन धारा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। बैठक में सभी 54 मंत्री मौजूद रहेंगे। कैबिनेट की बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मोहर (Mahakumbh 2025 UP Cabinet Meeting)

मंत्री परिषद की बैठक महाकुंभ नगर के अरैल स्थित त्रिवेणी पुष्प में होगी। मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में धर्म क्षेत्र एवं धर्म गलियारा समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है। पूरा मंत्री परिषद संगम स्नान और पूजन भी करेगा। देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा।

कुंभ-2019 में भी कैबिनेट मेला प्राधिकरण स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में 29 जनवरी को बैठक हुई थी। उस बैठक में गंगा एक्सप्रेसवे समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली थी। अफसरों के अनुसार, इस बैठक में प्रयागराज को केंद्र में रखकर कई प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है। इसमें प्रयागराज एवं वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर धर्म नगरी, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या एवं चित्रकूट को मिलाकर धार्मिक सर्किट और संगम क्षेत्र को हमेशा के लिए प्लास्टिक मुक्त रखने समेत कई प्रस्ताव शामिल हैं।

मंत्रिमंडल के साथ संगम स्नान करेंगे मुख्यमंत्री (Mahakumbh 2025 UP Cabinet Meeting)

कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल के साथ संगम स्नान करेंगे। मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्री त्रिवेणी संकुल से मोटर बोट से संगम पर बने जेटी पर स्नान करेंगे। इस दौरान अखाड़े तथा अन्य संस्थाओं के संतों के भी स्नान करने की उम्मीद है।

अक्षयवट एवं हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम नहीं (Mahakumbh 2025 UP Cabinet Meeting)

मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्रियों में कुंभ-2019 में संगम स्नान के बाद अक्षयवट तथा हनुमान मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया था, लेकिन इस बार ऐसी कोई योजना नहीं है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री यहां करीब चार घंटे रहेंगे। वह करीब 11.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे। वहां से हेलिकॉप्टर से अरैल स्थित त्रिवेणी संकुल पहुंचेंगे। इसके बाद करीब 12 बजे बैठक शुरू होगी और एक घंटे तक चलेगी। इसके बाद अरैल घाट से सीएम योगी सभी मंत्रियों के साथ मोटरबोट से संगम जेटी आएंगे और स्नान करेंगे। इसके बाद वह फिर त्रिवेणी संकुल पहुंचेंगे। सीएम करीब 3.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट से रवाना होंगे। माना जा रहा है कि स्नानार्थियों की सहूलियत को देखते हुए इस तरह का कार्यक्रम तैयार किया गया है।

चौथी बार लखनऊ के बाहर होगी मंत्रिमंडल की बैठक (Mahakumbh 2025 UP Cabinet Meeting)

लखनऊ के बाहर चौथी बैठक बुधवार को महाकुंभ नगर में होगी। लखनऊ से बाहर पहली बैठक कुंभ-2019 में 29 जनवरी को हुई थी। इसके बाद वाराणसी और अयोध्या में बैठक हुई थी। अब एक बार फिर महाकुंभ नगर में बैठक होने जा रही है।वर्ष 2019 में तीन एक्सप्रेसवे को मिली थी मंजूरी उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेसवे राज्य का दर्जा दिलाने में कुंभ नगर में 2019 में हुई बैठक का अहम भूमिका रही। उस बैठक में प्रयागराज से मेरठ के बीच बन रहे 36000 करोड़ रुपये के गंगा एक्सप्रेसवे के अलावा 14716करोड़ के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे तथा 5555.16 करोड़ रुपये के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को भी मंजूरी मिली थी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles