Khabarwala 24 News Simbhaoli (Hapur)(अमजद खान): Mahaparinirvana Day सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में स्थित आंबेडकर चौक पर बाबा साहब डा.बीआर आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। जहां पर हाई स्कूल टॉप करने वाली आदितिराज के साथ साथ गांव की ही विधवा और वृद्ध महिलाओं को शॉल देकर सम्मानित किया।
छात्रा आदितिराज ने बताया है कि उसने क्षेत्र में स्थित आरएसके इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर वर्ष 2022 में टॉप कर क्षेत्र के साथ साथ गांव का भी नाम रोशन किया है। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जनमोत्स्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष राजकुमार हरित और सयोजक एसपी कर्दम ने बताया है कि आज के दिन गरीब,विधवा और वृद्ध महिलाओं को शॉल देकर समानित किया गया, क्योंकि आज भारत रत्न बाबा साहब की पुण्यतिथि है । जिसको महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
यह रहे मौजूद (Mahaparinirvana Day)
इस मौके पर कृष्णाराज,प्रधान शारुख कस्सार, पीके वर्मा,डॉक्टर कुंवर पाल निमेष, इंदरजीत, कृष्ण कुमार, पूर्व प्रधान कुंवर सिंह, राकेश कुमार, टीटू जाटव, जीतू बजरंगी, अजीत कुमार, मास्टर गंगा शरण, कौरव, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य देव पाल सिंह आदि मौजूद रहे।
