Friday, September 13, 2024

Maharaja T20 League Karun Nair जिस खिलाड़ी से Indian Cricket Team ने फेरा मुंह, देखिए उसने कैसे मचा दिया गदर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Maharaja T20 League Karun Nair भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में ही तिहरा शतक जड़ने वाले दिग्गज बल्लेबाज की टीम में वापसी नहीं हो पा रही है। पिछले 7 साल से ये खिलाड़ी टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहा है। चयनकर्ताओं की ओर से हो रही अनदेखी के बाद अब फिर से इस दिग्गज खिलाड़ी ने टीम में वापसी के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है।

कौन है करण नायर (Maharaja T20 League Karun Nair)

अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में तिहरा शतक जड़ने वाले ये दिग्गज खिलाड़ी करुण नायर हैं। करुण नायर 2017 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अब करुण नायर ने टीम इंडिया में वापसी के लिए महाराजा टी20 लीग का सहारा लिया है। महाराजा टी२० लीग में खेलते हुए करुण नायर ने महज 48 गेंदों में नाबाद 124 रन की तूफानी पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 9 छक्के निकले हैं। करुण नायर के इस तूफानी शतक की बदौलत उनकी टीम मैसूर वारियर्स ने 20 ओवर में 226 रन का विशाल स्कोर बनाया।

बारिश ने मैच में डाली खलल (Maharaja T20 League Karun Nair)

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगलोर ड्रैगन्स की टीम 14 ओवर में ७ विकेट खोकर 138 रन का ही स्कोर बना सकी। इस बीच बारिश ने मैच में खलल डाली, जिससे ङ्कछ्वष्ठ मेथड के जरिए मैसूर वॉरियर्स को 27 रन से जीत हासिल हुई। इससे पहले भी करुण नायर ने पिछले मैच में 35 गेंद पर 66 रन बनाए थे।

कैसा रहा है करण नायर का करिअर (Maharaja T20 League Karun Nair)

करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए अब तक 6 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में करुण नायर के नाम 374 तो वनडे क्रिकेट में उनके नाम 46 रन दर्ज हैं। करुण ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 105 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7348 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी करुण नायर तिहरा शतक जड़ चुके हैं।

टीम को तिहरा शतक जड़कर दिलाई थी जीत (Maharaja T20 League Karun Nair)

करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में यादगार पारी खेली थी। इस मैच में करुण ने नाबाद 303 रन बनाए थे और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। करुण के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज बुरी तरह से फेल साबित हुए थे। हालांकि तिहरा शतक जड़ने के बाद भी करुण नायर को महज 3 टेस्ट मैच में ही खेलने का मौका मिला और तब से वह टीम से बाहर ही चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!