Khabarwala 24 News New Delhi: Maharani 3 हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘महारानी’ के दोनों सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं लंबे समय से लोगों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है। वो इंतजार अब बस आने वाले कुछ दिनों में ही पूरा होने जा रहा है। इस मच अवेटेड वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में रानी भारती के किरदार में हुमा कुरैशी एक बार फिर से दमदार लग रही हैं।
ट्रेलर में सुनाई देगा दमदार डायलाॅग (Maharani 3 )
ट्रेलर की शुरुआत होती है पुलिस की गाड़ियों से, जिसमें रानी भारती को बिठाकर जेल ले जाया जा रहा है। जब वो जेल पहुंचती हैं तो वहां पर एक्टर अमित सियाल का एक दमदार डायलॉग सुनाई पड़ता है। एक्टर कहते हैं, ‘आप हमेशा से अच्छी हाउसवाइफ रही हैं, पर खराब पॉलिटिशियन.’ आगे में जेल में हुमा कुरैशी दिखाई पड़ती हैं। वहीं अमित उनसे ये भी कहते नजर आते हैं कि उन्हें इस जेल में कम से कम 15-20 साल तो रहना ही पड़ेगा।
दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार (Maharani 3 )
आगे दिखाया जाता है कि रानी भारती जेल में बंद हैं और बाहर उनके बच्चों पर जानलेवा हमला होता है, जिसके बाद रानी जेल से बाहर निकलने की जीतोड़ कोशिश में लग जाती हैं। आगे ये भी दिखाया जाता है कि बिहार के सिवान जिला में जहरीली शराब पीने से 54 लोगों की मौत हो चुकी है। इस ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि एक बार फिर से हुमा कुरैशी लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।