Khabarwala 24 News New Delhi: Maharashtra CM Devendra Fadnavis Viral Video महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो चुका है। बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर राज्य की कमान संभालने वाले हैं। मुंबई में हुई विधायक दल की बैठक के दौरान देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मत्ति से अपना नेता चुना गया है। फडणवीस आज यानी 5 दिसंबर को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे।
देवेंद्र फडणवीस का शायराना अंदाज (Maharashtra CM Devendra Fadnavis Viral Video:)
सत्ता के गलियारों में देवेंद्र फडणवीस ने शानदार कमबैक किया है। बतौर सीएम फडणवीस अपनी तीसरी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि देवेंद्र फडणवीस ने इसका ऐलान आज से ठीक 5 साल पहले ही कर दिया था। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो शायराना अंदाज में कमबैक करने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं।
मेरा पानी उतरता देख
मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना
मैं समंदर हूँ
लौटकर वापस आऊँगा ! #Maharashtra #MaharashtraAssembly pic.twitter.com/erM8LJeQKi— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 1, 2019
5 साल पुराना है वीडियो (Maharashtra CM Devendra Fadnavis Viral Video:)
यह वीडियो मुंबई विधानसभा का है। 2019 में गठबंधन सरकार बनाते समय देवेंद्र फडणवीस ने जबरदस्त शायरी पेश की थी, जिसे आज उन्होंने सच साबित कर दिया है। फडणवीस ने कहा था कि, मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा।
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Maharashtra CM Devendra Fadnavis Viral Video:)
देवेंद्र फडणवीस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा कि सच कहूं आप अपने आप में एक इतिहास हैं। दूसरे यूजर ने कमेंट किया, कुछ ही देर की खामोशी है, फिर कानों में शोर आएगा, तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है देवेंद्र जी का दौर आएगा। तीसरे यूजर ने लिखा वेलकम बैक देवेंद्र भाऊ।
5 महीने पहले इस्तीफा पेश किया था (Maharashtra CM Devendra Fadnavis Viral Video:)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहने के बाद देवेंद्र फडणवीस को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया। मगर फडणवीस ने हार नहीं मानी। महाराष्ट्र में बीजेपी की शानदार कराने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को झटका लगा, तो फडणवीस ने इस्तीफा देकर जमीनी स्तर पर काम करने का ऐलान कर दिया। बीजेपी आलाकमान ने उन्हें इस्तीफे की इजाजत नहीं दी, लेकिन फडणवीस डटे रहे।
बीजेपी की महाराष्ट्र में बंपर जीत (Maharashtra CM Devendra Fadnavis Viral Video:)
आखिर में उनकी मेहनत रंग लाई और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 132 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। बीजेपी ने यह कारनामा महज 5 महीने में करके दिखाया। महाराष्ट्र में महाजीत के बाद भी सीएम पद पर पेंच फंसा रहा। आखिर में महाराष्ट्र की कमान एक बार फिर फडणवीस के हाथों में सौंप दी गई है।
आज शपथ लेंगे फडणवीस (Maharashtra CM Devendra Fadnavis Viral Video:)
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस आज अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे। इसके अलावा बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र का रुख करते नजर आएंगे।