Khabarwala 24 News Hapur : महर्षि वाल्मीकि के प्रकट उत्सव पर नगर में स्थित वाल्मीकि मंदिरों में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महर्षि वाल्मीकि की पूजा अर्चना कर उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। रविवार को अतरपुरा मंदिर समिति व भगवान वाल्मीकि मंदिर समिति द्वारा संयुक्त रूप से शहर में बैंड बाजों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
रामायण के रचियता, त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि के प्रकाश पर्व पर रेलवे स्टेशन, अतरपुरा, सिकंदर गेट, मेरठ गेट, वाल्मीकि नगर एवं गोल मार्केट स्थित मंदिरों को वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा भव्य रूप से सजाया गया। रविवार को भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ रेलवे स्टेशन स्थित वाल्मीकि मंदिर से गरीब पांच कन्याओं ने फीता काटकर किया।

जिसके उपरांत शोभा यात्रा रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला, गढ़ रोड,पक्का बाग चौराहा, चंडी रोड, मेरठ गेट, गोल मार्केट से होते हुए नगर पालिका प्रांगण में पहुंचकर समापन हुआ। शोभा यात्रा में 11 आकर्षक झांकियां व बैंड बाजे शामिल हुए,जिन्हें देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं शासन के निर्देश पर सभी मंदिरों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की डयूटी लगाई गई थी।

यह रहे मौजूद (Maharishi Valmiki jayanti )
इस अवसर पर यूपी सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि, ललित बाबा, ललित खलीफा, भगत सिंह, संजय सहारनपुरिया, सभासद आदित्य सूद, अनिल पंवार, जय प्रकाश भगत, कमल मुंशी, जय किशोर, जुगल किशोर, राजेन्द्र पंडित, यशपाल मंड़ोठियां, सुरेन्द्र मंत्री, राजकुमार पार्चा, विकास ऊंटवाल, सुखपाल भोत, नरेन्द्र लौहट, बंटी धींगान, साजन कीर, रोहित मंडोठिया, ललित बेनीवाल, विशाल ऊंटवाल, कीर्ति, पीयूष वाल्मीकि, कुणान वाल्मीकि, दीपक चंद्र वाल्मीकि, मनीष, विशाल वैद्य, राघवेन्द्र चड्ढ़ा, राहुल बेनीवाल, केशव वैद्य, विनय लौहट, शिवम मंड़ोठिया, राहुल, आदेश टांक, दीपक जैनवाल, गौरव वैद्य, अजय, आकाश टांक, अंकित, सागर, रोहित, विक्रांत, जगजीत, कृष्ण, आशीष,
आकाश, कुनाल, रीतिक, प्रशांत, तुषार, राजू, आयुष, प्रथम, रिंकू आदि मौजूद रहे।

महर्षि वाल्मीकि जंयती की बधाई दी (Maharishi Valmiki jayanti )
सामाजिक समरसता के जिला संयोजक सुरेंद्र गुप्ता ने भगवान वाल्मीकि को प्रकट उत्सव पर नगर में पांचो जाकर लोगों को बधाई दी । उन्होंने युवाओं से आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर भारतीय दलित पिछड़ा वर्ग भारत प्रदेश प्रवक्ता दीपक चन्द्रा, चेतन आनंद, रविंद्र, संजीव सभासद, महेश लाहेट, संजू, शिवम सिंह आदि मौजूद थे।