Khabarwala 24 News Hapur: Mahavir Dal श्री सनातन धर्म महावीर दल की वर्ष 2024-2027 के निर्विरोध निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शपथ ली।
इन्होंने ली शपथ (Mahavir Dal)
चुनाव अधिकारी वीरेंद्र कुमार कंसल ने अध्यक्ष पद पर सुनील जैन, नरेंद्र शर्मा, केशवराम सिंह को उपाध्यक्ष, विकास गर्ग को मंत्री, पदन प्रकाश गर्ग और पंकज गर्ग को उपमंत्री, सुनील कुमार गर्ग को कोषाध्यक्ष, विशाल शर्मा को लेखानिरीक्षक, मधुसूदन दयाल महेश को नायक व राजेंद्र प्रकाश वैद्य जी को सीनियर उपनायक पद के लिए शपथ दिलाई।
इसके अलावा चुन्नी लाल कनोडिया, धीरज गर्ग, अनुज मित्तल, विशु वर्मा, संदीप गोयल, विभोर अग्रवाल, श्रीओम सिंहल, दीपांशु गर्ग, शांतिस्वरूप गोयल ने कार्यकारिणी सदस्य के पद पर शपथ ली।
क्या बोले पदाधिकारी और सदस्य (Mahavir Dal)
श्री सनातन धर्म महावीर दल के पदाधिकारी और सदस्यों ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उस विश्वास पर वह पूरा करेंगे। सभी पदाधिकारी और सदस्य मिलकर कार्य करेंगे।
