Tuesday, May 6, 2025

Mahindra Thar ROXX लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हुई 5 दरवाजों की थार, कीमत 12.99 लाख रुपये, Maruti Jimny-Gurkha से मुकाबला

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Mahindra Thar ROXX को महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लंबे इंतजार के बाद लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट 5 डोर थार 12.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च हुई है। भारत में इसका मुकाबला 5 डोर मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा से होगा। कई दिनों से कंपनी नई 5 डोर थार रॉक्स की झलक दिखा रही थी लेकिन अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। 5 डोर थार रॉक्स की कीमत का खुलासा हो गया है। महिंद्रा थार रॉक्स के कई वेरिएंट्स को मार्केट में उतारा गया है।

Mahindra Thar ROXX स्पेसिफिकेशंस

महिंद्रा की नई थार रॉक्स मौजूदा 3 दरवाजों की थार से कई मामलों में अलग है। इसका लुक और स्टाइल को 3 डोर थार से जुदा किया गया है। फीचर्स और एडवांस्ड ऑफ-रोड कैपेसिटी के साथ यह थार से बेहतर एसयूवी है। महिंद्रा ने इसके प्राइस का ऐलान कर दिया है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी का खुलासा बाद में किया जाएगा। पेट्रोल के अलावा थार रॉक्स MX1 को डीजल इंजन के साथ खरीदने का भी मौका मिलेगा।

Mahindra Thar ROXX के फीचर्स

महिंद्रा ने एंट्री लेवल थार रॉक्स वेरिएंट को LED लाइटिंग, डुअल-टोन एक्सटीरियर फिनिश, 18 इंच स्टील व्हील्स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, पुश बटन स्टार्ट, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर बेंच सीट, रियर एसी वेंट और रियर यूएसबी-सी पोर्ट जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर MX1 वेरिएंट में सभी पैसेंजर्स के लिए छह एयरबैग, ESC और तीन-पॉइंट सीट बेल्ट जैसी खूबियां मिलेंगी।

Mahindra Thar ROXX की पावर

थार रॉक्स (MX1 वेरिएंट) के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की पावर दी गई है। डीजल वर्जन में 2.2 लीटर डीजल इंजन की सपोर्ट मिलेगी। 5 डोर थार के MX1 वेरिएंट में पावर ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस ऑफ-रोड एसयूवी के पेट्रोल बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है। वहीं, 5 डोर थार रॉक्स के डीजल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

hi हिन्दी
error: Content is protected !!