Thursday, December 12, 2024

Mahindra XUV400 EV नाम बडे़ और दर्शन छोटे, इस इलेक्ट्रिक कार से ग्राहक नाराज, बीते महीने मिले सिर्फ 288 खरीददार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Mahindra XUV400 EV भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में अभी भी टाटा मोटर्स का एकतरफा दबदबा बरकरार है। भारत में कुल इलेक्ट्रिक कार बिक्री में करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी टाटा मोटर्स की है। इनमें टाटा नेक्सन EV, टाटा पंच EV, टाटा टियागो EV और टाटा टिगोर EV शामिल हैं। हालांकि, कुछ ऐसी भी इलेक्ट्रिक कार है जिनकी डिमांड पीछे एक सालों में काफी घट गई है। ऐसे ही एक इलेक्ट्रिक कार है महिंद्रा XUV400 जिसे बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में सिर्फ 288 ग्राहक मिले। इस दौरान महिंद्रा XUV 400EV की बिक्री में 59.26 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। महिंद्रा XUV400 EV के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में जानें विस्तार से…

कुछ ऐसा है पावरट्रेन (Mahindra XUV400 EV)

अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा XUV400 EV में ग्राहकों को दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। पहला 34.5kWh जबकि दूसरा 39.4kWh की बैटरी से लैस है। कार के इंजन में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 34.5kWh बैट्री पैक वाले मॉडल की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 375 किलोमीटर है। जबकि 39.4kWh बैट्री पैक वाले मॉडल की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 456 किलोमीटर आंकी गई है।

इतनी कार की कीमत (Mahindra XUV400 EV)

दूसरी ओर अगर फीचर्स की बात करें तो कार के इंटीरियर में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-जोन एसी, सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। बता दें कि महिंद्रा XUV400 EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 19.39 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles