Mahoba News Khabarwala 24 News Mahoba: उत्तर प्रदेश में जीरो टॉलरेंस के तहत अपराध की रोकथाम में मोहबा पुलिस की कप्तान अपर्णा गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी कामयाबी मिली है। अवैध हथियार की फैक्ट्री पर पुलिस ने छापेमारी कर इसका पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का संचालन करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से अधबने तमंचे, कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बड़ी मात्रा में बरामद किये हैं।
क्या है मामला (Mahoba News)
महोबा जनपद की पुलिस अपराधों की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देश में काम कर रही है। इसी क्रम में महोबा शहर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बताया गया कि शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के दिसरापुर गांव के बाहर एक खेत में झोपडी बनाकर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने तत्काल धरपकड़ के निर्देश दिए थे, जिसको लेकर शहर कोतवाल उपेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर ली। इस दौरान वहां मौजूद दोनों आरोपियों ने भागने का प्रयास किया मगर पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और काफी संख्या में अद्धबने और बने हुए हथियार, हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए।
यह हैं पकड़े गए आरोपी (Mahoba News)
उदल यादव निवासी ग्राम बिलवई हाल पता दिसरापुर थाना कोतवाली जनपद मोहबा
नंदू उर्फ नंदराम निवासी ग्राम बिलवई हाल पता ग्राम दिसापुर थाना कोतवाली नगर जनपद मोहबा
यह किया बरामद (Mahoba News)
सात अदद देशी तमंचे .315 बोर
एक अदद् अद्धी 12 बोर
दो अद्धबने तमंचे 12 बोर
कारतूस
तमंचा बनाने का फ्रेम
अवैध शस्त्र उपरण
क्या बोली एसपी (Mahoba News)
एसपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में मुखबिर की सूचना से हथियार बनाने की इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। अपराधियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगी। सरकार की जीरो टॉलरेंस के तहत अपराध की रोकथाम के लिए कार्य किया जा रहा है।